टेलीकाॅम सेक्टर में लोकप्रिय कंपनी भारती एयरटेल (Bharti airtel) ने हाल ही में अपना 3जी वाईफाई डोंगल (3G wifi dongle) लाॅन्च किया है।
जो कि केवल दिल्ली-एनसीआर सर्किल में ही उपलब्ध होगा जिसकी कीमत 2,499 रुपए है।
इस डोंगल में एचएसपीए प्लस (HSPA+) तकनीक का उपयोग किया गया है तथा उपभोक्ता 21 एमबीपीएस की स्पीड से डाउनलोडिंग कर सकते हैं।
साथ ही डोंगल में 3जी के अतिरिक्त वाईफाई हाॅटस्पाॅट का भी उपयोग किया जा सकता है।
दिल्ली एनसीआर में इस डोंगल को लाॅन्च करने से पहले एयरटेल ने इसे मुंबई, आंध्रप्रदेश, चेन्नई व तमिलनाडु में लाॅन्च किया था। एयरटेल के अनुसार वहां यह काफी सफल भी रहा।
एयरटेल 3जी वाईफाई डोंगल के द्वारा आप पांच डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं जिनमें मोबाइल फोन, टैबलेट और लैपटाॅप शामिल हैं।
इसके अलावा खास बात यह है कि यह डोंगल कैश बैक आॅफर (Cash back offer) व अतिरिक्त डाटा सुविधा के साथ सभी रिटेल सेंटर (retail center) व एयरटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ जाएं :
एयरटेल से जुडी अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :
Comments
Post a Comment