पैनासोनिक (panasonic) ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में ईलुगा (Eluga) सीरीज में स्मार्टफोन लाॅन्च कर दिया है।
ईलुगा यू (Panasonic Eluga U) नाम से लाॅन्च गया स्मार्टफोन एंडराॅयड के नए आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (android kitkat) पर आधारित है तथा 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर (Quadcore) के साथ क्वाडकॉम स्नैपड्रेगन 400 प्रोसेसर (Quadcore snapdragan 400 processor) का उपयोग किया गया है।
डुअल सिम आधारित ईलुगा यू में 5.0 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) दिया गया है तथा स्क्रीन को छोटी-मोटी स्क्रेच व धूल-मिट्टी से बचाव के लिए कार्निंग गोरिल्ला ग्लास (OGS) से कोटेड किया गया है।
वहीं फोन में 2जीबी रैम तथा 16 जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड (Microsd card) के माध्यम से 32जीबी एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए ईलुगा यू में आॅटो फोकस व एलईडी फ्लैश के साथ 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा व वीडियो काॅलिंग (Video calling) के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। शानदार पावर बैकअप के लिए फोन में 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के ईलुगा यू में वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और वाईफाई हाॅटस्पाॅट मौजूद हैं। पैनासोनिक के एमडी मनीष शर्मा का कहना है कि ईलुगा यू तीनो प्लेटफाॅर्म जैसे आॅनलाइन, माॅर्डनिटी व रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 18,990 रुपए है। पैनासोनिक ईलुगा यू से जुड़ी अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
पैनासोनिक की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें :-
Comments
Post a Comment