तनु वेड्स मनु, रांझणा, औरंगजेब व अन्य कई महत्वपूर्ण फिल्मों में अपने अभिनय से पहचान बना चुकी अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपनी फिल्म ‘मछली जल की रानी है’ और तकनीकी रूचि के बारे में हमारी संवाददाता रेनू यादव से बातचीत की। प्रस्तुत हैं प्रमुख अंश-
तकनीक के कितना करीब हैं?
मैं तकनीक से काफी दूर रहती हूं, सच कहूं तो मुझे इसकी बहुत अधिक जानकारी भी नहीं है और न ही मुझे शौक है। मुझे तो ईमेल पर भी काम करना अच्छे से नहीं आता। हां कभी-कभी फेसबुक का इस्तेमाल कर लेती हूं।
मैं तकनीक से काफी दूर रहती हूं, सच कहूं तो मुझे इसकी बहुत अधिक जानकारी भी नहीं है और न ही मुझे शौक है। मुझे तो ईमेल पर भी काम करना अच्छे से नहीं आता। हां कभी-कभी फेसबुक का इस्तेमाल कर लेती हूं।
फिलहाल कौन सा फोन है आपके पास?
गूगल नेक्सस 5, जो कि एक बेहतरीन डिवाइस है लेकिन फिलहाल मुझे उपयोग करना नहीं आता। इसमें बहुत से ऐसे फीचर हैं जो मैं अभी सीख ही रही हूं।
फोन में आपका पसंदीदा एप्लिकेशन कौन सा है?
फोन में बहुत ज्यादा एप्लिेशनंस तो मुझे नहीं पता, लेकिन आज कल व्हाट्सएप बहुत लोकप्रिय है और उसी का इस्तेमाल अधिक करती हूं या कह सकते हैं कि उपयोग करना मजबूरी है क्योंकि दोस्तों को रिप्लाई भी करना होता है।
‘मछली जल की रानी है’ में अपने किरदार के बारे में बताएं?
यह फिल्म भूतों पर आधारित है तथा इसमें मेरा किरदार मेरी पिछली फिल्मों से बिल्कुल विपरीत है। मैंने पहली बार ऐसा डरावना किरदार किया है जो कि मेरे लिए एक चुनौती भी है। इस फिल्म को करते हुए मुझे कई ऐसे अनुभव मिले जो काफी महत्वपूर्ण और यादगार भी रहेंगे।
क्या आपको भूतों से डर लगता है?
हां, मुझे भूतों से बहुत ज्यादा डर लगता है, मैं अकेले भूत की फिल्म नहीं देख सकती। मैंने केवल रामगोपाल वर्मा की फिल्म भूत देखी है जिसे देखकर मैं बहुत डर गई थी और चीखने लगी। इसीलिए ‘मछली जल की रानी है’ करना मेरे लिए किसी चुनौती से कम नहीं था।
डर के बाद भी फिल्म में काम करना स्वीकार कैसे किया?
हां डरती हूं और शुरुआत में इस फिल्म के लिए मैंने मना भी किया था किंतु निर्देशक देबोलय डे ने मुझे मनाया।
अपने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बताएं।
मेरी आने वाली फिल्मों में अब्बास तयरीवाला की ‘मेंगो’ और सूरज बड़जात्या की ‘प्रेम रतन धन पाओ’ हैं।
Comments
Post a Comment