चीन की हेंडसेट निर्माता कंपनी जियाओमी (Xiaomi) भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपना पहला स्मार्टफोन जल्द ही लाॅन्च कर सकती है।
किंतु जियाओमी द्वारा लाॅन्च किया जाने वाला यह फोन भी मोटोरोला (Motorola), अल्काटेल (Alcatel) और सेलकाॅन (Celkon) की ही आॅनलाइन साइट पर ही उपलब्ध होगा।
जिस प्रकार मोटोरोला के मोटो जी, मोटो एक्स और मोटो ई को एक्सक्लूसिवली (Exclusively) फ्लिपकार्ट (flipkart) पर लाॅन्च किया था उसी प्रकार जियाओमी स्मार्टफोन भी फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध होगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जियाओमी फ्लिपकार्ट से साझेदारी कर आने वाले 2-3 महीनों में अपने दो स्मार्टफोन लाॅन्च कर सकती है। फिलहाल कंपनी ने इन स्मार्टफोन के तकनीकी पक्ष से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।
वहीं इससे पहले भारतीय बाजार में चीन की कुछ कंपनियां जैसे हुआवई, ओपो, जेटीई, लेनोवो और जियोनी काफी लोकप्रिय हैं। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार 17 मिलियन हेंडसेट चाइना में पहले ही बिक चुके हैं, इन हेंडसेट पोर्टफोलियों (Portfolio) डिवाइस में एमआई 3, रेडिमी, एमआई वाईफाई और एमआई बाॅक्स शामिल हैं।
जियाओमी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंः-
Comments
Post a Comment