स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी (HTC) ने अपना पहला ओक्टाकोर प्रोसेसर (Octacore processor) आधारित फोन भारतीय बाजार में लाॅन्च कर दिया है।
डिजायर 616 (HTC Desire) नाम से लाॅन्च किए गए इस स्मार्टफोन की कीमत 16,900 रुपए है। फोन के तकनीकी पक्ष की बात करें तो इसमें डुअल सिम (Dual sim) सपोर्ट के साथ 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है।
फोन में आॅपरेटिंग के तौर पर एंडराॅयड (Android) के साथ एचटीसी ब्लिंगफीड (Htc Blinkfeed) दिया गया है। डिजायर 616 में 1.4 गीगाहर्ट्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर तथा 1जीबी रैम है।
फोटोग्राफी के लिए आॅटोफोकस (Auto focus) के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा वीडियो काॅलिंग (Video calling) की सुविधा के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
फोन में 4जीबी इंबिल्ट मैमोरी दी गई है तथा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड उपयोग किया जा सकता है। डिजायर 616 में पावर बैकअप के लिए 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है तथा कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई, 3जी, जीपीआरएस और एज उपलब्ध हैं।
कंपनी के अनुसार फोन की बैटरी 3जी नेटवर्क पर 14 घंटे का टाॅकटाइम तथा 700 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें :-
Comments
Post a Comment