भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पैनासोनिक (Panasonic) जल्द ही अपनी ईलुगा (Eluga) सीरीज में कुछ स्मार्टफोन लाॅन्च करने वाली है।
कंपनी द्वारा 30 जुलाई 2014 को लाॅन्च होने वाले इन स्मार्टफोंस में खास बात यह है कि सभी फोन डुअल सिम (Dual Sim) सपोर्ट के साथ एंडराॅयड आॅपरेटिंग के नए वर्जन 4.4.2 किटकैट (Android kitkat) पर आधारित होंगे।
इन फोंस में आधुनिक फीचर्स व नया आॅपरेटिंग के उपयोग के बावजूद के कम कीमत में पेश किए जाएगा। अनुमान है कि पैनासोनिक टी41 की कीमत 7,990 रुपए, पैनासोनिक पी41 की कीमत 11,990 रुपए और पैनासोनिक पी61 की कीमत 14,990 हो सकती है।
इन तीनों फोंस के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो लगभग सभी फीचर्स समान ही हैं। तीनों फोंस में डुअल सिम सपोर्ट है, एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4.2 किटकैट पर आधारित है तथा 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore processor) पर कार्य करते हैं।
सभी फोंस में माइक्रोएसडी कार्ड (Micro sd card) के माध्यम से एक्सपेंडेबल डाटा स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है। पैनासोनिक स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment