मोबाइल एप्लीकेशन: याहू एविएट
इस साल याहू (Yahoo) ने कई मिलियन डाॅलर खर्च कर थम्सअप लैब को खरीदा था। याहू की यह सबसे बड़ी डील थी। उस वक्त लोगों के दिमाग में यही सवाल था कि आखिर क्या खास था जो कंपनी ने इतना पैसा चुकाकर थम्सअप लैब को खरीदा है। उस डील पर सभी सवालों का जवाब कंपनी ने अब देना शुरू कर दिया है। हाल में कंपनी ने याहू एविएट (Yahoo Aviate Launcher) नाम से मोबाइल लाॅन्चर पेश किया है जो गूगल के एंडराॅयड आॅपरेटिंग पर कार्य करता है।
यह लाॅन्चर बेहद ही खास है। इसके माध्यम से एंडराॅयड के यूजर इंटरफेस को और भी बेहतर बनाने की कोशिश की गई है। इसमें आप मेन्यू और होम पैनल को ज्यादा बेहतर तरीके से कस्टमाइज कर सकते हैं। वहीं जहां साधरण एंडाराॅयड फोन में मेन्यू में किसी एप्लिकेशन को ढूंढ़ना बेहद कठिन हो जाता है। वहीं इसमें बहुत अच्छी तरह व्यवस्थित किया गया है।
इस (yahoo Aviate Launcher) लाॅन्चर में सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि एंडराॅयड की तरह इसमें पैनल के बाद पैनल और पैनल नहीं मिलेगा। बल्कि होम पैनल में आप अपने फैवरेट एप्स, इसके बाद दूसरे पैनल में कलेक्शन रख सकते हैं। इसमें 20 से ज्यादा कलेक्शन का विकल्प है।
इतना बेहतर इंटीग्रेशन अब तक किसी लाॅन्चर में देखने को नहीं मिला। कलेक्शन के बाद मेन्यू का विकल्प है और वहां सभी एप्लिकेशन (Application) अल्फाबेट रूप से प्रदर्शित किए गए हैं। वहीं होम पैनल को स्वाइप कर आप अपना स्टेटस सेट कर सकते हैं। स्टेटस और लोकेशन के हिसाब से यह लाॅन्च आपके आस-पास की कई जानकारियों जैसे रेस्टोरेंट, बाजार और माॅल तक की जानकारी एक स्वाइप में बता देगा।
उपयोग के बाद कहा जा सकता है कि यह एंडराॅयड (Android) , ब्लैकबेरी (Blackberry) और विंडोज आॅपरेटिंग (Windows Operatinmg) का मिक्स्चर है। हालांकि उपयोग में बेहतर है। परंतु कमी यह कही जा सकती है कि इसे इंटरनेट से कनेक्टेड होना चाहिए। वहीँ इससे आपका डेटा खर्च काफी बढ़ जायेगा। यह एप्लिकेशन गूगल स्टोर (Google Play Store) पर मुफ्त है। हमने इसका परीक्षण जियोनी ईलाइफ ई7 (Gionee Elife E-7) पर किया।
Comments
Post a Comment