काफी समय से एलजी जी 3 (LG G3) का बेसब्री से इंतजार कर रहे उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है कि एलजी (LG) जल्द ही इस फोन को भारतीय बाजार में आॅफिशियली तौर पर लाॅन्च की घोषणा कर सकती है।
किंतु आज स्मार्टफोन बाजार में जहां लोकप्रिय व ब्रांडेड कंपनियां बजट फोन (Budget Phone) श्रेणी में आधुनिक फीचर से लैस स्मार्टफोन उतार रही हैं वहीं एलजी जी 3 की कीमत पर सबकी नजर होगी। यदि कंपनी इस फोन को 40,000 से अधिक कीमत पर लाॅन्च करती है तो इस फोन को मंहगा फोन कहा जाएगा।
कंपनी द्वारा फोन के फीचर्स की जानकारी पहले ही दी जा चुकी है जो कि कंपनी की आॅनलाइन साइट पर भी उपलब्ध है। एलजी जी 3 में सबसे खास बात यह है कि इसमें एलजी जी 2 (LG G2) की तुलना अधिक रेजल्यूशन का इस्तेमाल किया गया है।
फोन में 2560x1440 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 5.5 इंच का डिसप्ले दिया गया है। इस खबर से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:-
Comments
Post a Comment