नए एंडराॅयड के साथ दोहरे सिम का दम।
काफी दिनों बाद ऐसा देखने को मिला है कि कम बजट में एलजी (LG) ने कोई स्मार्टफ़ोन (Smartphone) लाॅन्च किया है। हमारे लिए भी यह काफी उत्सुकता भरा था कि कब उस फोन को देखें और उसके बारे में कुछ लिखें। इस बजट में फोन की सीधी टक्कर मोटो जी से है जो आज भारत में बेहद ही लोकप्रिय हो रहा है।
काफी दिनों बाद ऐसा देखने को मिला है कि कम बजट में एलजी (LG) ने कोई स्मार्टफ़ोन (Smartphone) लाॅन्च किया है। हमारे लिए भी यह काफी उत्सुकता भरा था कि कब उस फोन को देखें और उसके बारे में कुछ लिखें। इस बजट में फोन की सीधी टक्कर मोटो जी से है जो आज भारत में बेहद ही लोकप्रिय हो रहा है।
खूबी
काॅम्पैक्ट बाॅडी।
डिजाइनदार पैनल।
बेहतर बैटरी बैकअप।
खामी
कम रेजल्यूशन डिसप्ले।
साधरणर डिजाइन।
औसत कैमरा।
साधरणर डिजाइन।
औसत कैमरा।
काॅम्पैक्ट डिवायस
एलजी
एल70 (LG L70) को देखकर आप बहुत उत्तेजित नहीं होंगे कि बेहद स्मार्ट फोन है। हां,
इतना जरूर कहेंगे कि अच्छा है और देखने में स्मार्ट है। फोन की बनावट अच्छी
है और आसानी से आपकी हथेली में आने में सक्षम है। मुख्य पैनल में स्क्रीन
के नीचे होम, बैक, आॅप्शन और सिम मैनेजर बटन दिया गया है। इस मामले में
एलजी की बड़ाई करनी होगी।
दोहरा सिम फोन (Dual SIM Phone) में सिम मैनेजर बटन टच पैनल में
होता है जो फोन को उपयोग में आसान बनाते हैं। फोन के ऊपरी पैनल में 3.5
एमएम आॅडियो जैक है जबकि दाएं पैनल में पावर दिया गया है। हर एंडराॅयड फोन
की तरह इसमें भी पावर बटन स्क्रीन लाॅक और अनलाॅक के लिए कार्य करता है।
बाएं पैनल में वाॅल्यूम राॅकर दिया गया है जबकि निचले पैनल में
चार्जर/यूएसबी स्लाॅट है। वीडियो काॅलिंग के लिए स्क्रीन के ऊपर सेकेंडरी
कैमरा उपलब्ध है। फोन का पिछला पैनल टेक्स्चर है जो इसे पकड़ने में
आरामदायक बनाता है।
फोन के चारों पैनल में स्टील की पतली सी पट्टी दी गई है
जो अच्छा अहसास कराती है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि फोन देखने में
अच्छा है और लुक की आप बहुत बड़ाई नहीं कर सकते तो शिकायत भी नहीं करेंगे।
दो का दम
हार्डवेयर के मामले में भी इसे बहुत महान नहीं कहा सकता बस इतना कह सकते हैं कि हां ठीक है। फोन में 4.5 इंच की डिसप्ले दिया गया है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 480x800 पिक्सल है। फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास2 कोटेड है जो इसे छोटी मोटी रगड़ से बचाता है।
एल70 (LG L70) को एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Operating 4.4 kitkat) पर पेश किया गया है। फिलहाल एंडराॅयड का सबसे नया आॅपरेटिंग सिस्टम यही है। प्रोसेसिंग की बात करें तो इसमें 1.2 गीगाहट्र्ज का क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 200 डुअलकोर (Qualcomm Snapdragon) प्रोसेसर है।
दो का दम
हार्डवेयर के मामले में भी इसे बहुत महान नहीं कहा सकता बस इतना कह सकते हैं कि हां ठीक है। फोन में 4.5 इंच की डिसप्ले दिया गया है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 480x800 पिक्सल है। फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास2 कोटेड है जो इसे छोटी मोटी रगड़ से बचाता है।
एल70 (LG L70) को एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Operating 4.4 kitkat) पर पेश किया गया है। फिलहाल एंडराॅयड का सबसे नया आॅपरेटिंग सिस्टम यही है। प्रोसेसिंग की बात करें तो इसमें 1.2 गीगाहट्र्ज का क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 200 डुअलकोर (Qualcomm Snapdragon) प्रोसेसर है।
इसके अलावा 1 जीबी की रैम मैमोरी भी है। हालांकि
जिस तरह क्वाडकोर प्रोसेसर की होड़ लगी है उसे देखकर इसे बहुत खास तो नहीं
कहा जाएगा लेकिन हैरानी हमें परफाॅर्मेंस को लेकर हुई। फोन में किसी तरह का
कोई लैग नहीं मिला। यह बेहतर तरीके से गेम और एप्लिकेशन को हैंडल करने में
सक्षम है। फेान की इंटरनल मैमोरी 4 जीबी है और यह 32 जीबी तक कार्ड सपोर्ट
करने में सक्षम है।
पावर बैकअप के लिए इमसें 2100 एमएएच (mAh) की बैटरी दी गई है। वैसे तो बैटरी बैकपअ अच्छा कहा जा सकता है लेकिन वीडियो देखने के दौरान जल्दी खत्म हो जाती है लेकिन उतनी ही तेजी से चार्ज भी हो जाती है।
एलजी एल70 में नाॅक कोड भी मिलेगा जहां आप नाॅक कर स्क्रीन आॅन करने के लिए पैटर्न भी बना सकते हैं। वहीं एक टैप से आप फिर से स्क्रीन लाॅक भी कर सकते हैं। फोन में एलजी बैकअप, रिमोट काॅल सर्विस और एलजी स्मार्ट वल्र्ड इंटीग्रेशन है।
पावर बैकअप के लिए इमसें 2100 एमएएच (mAh) की बैटरी दी गई है। वैसे तो बैटरी बैकपअ अच्छा कहा जा सकता है लेकिन वीडियो देखने के दौरान जल्दी खत्म हो जाती है लेकिन उतनी ही तेजी से चार्ज भी हो जाती है।
एलजी एल70 में नाॅक कोड भी मिलेगा जहां आप नाॅक कर स्क्रीन आॅन करने के लिए पैटर्न भी बना सकते हैं। वहीं एक टैप से आप फिर से स्क्रीन लाॅक भी कर सकते हैं। फोन में एलजी बैकअप, रिमोट काॅल सर्विस और एलजी स्मार्ट वल्र्ड इंटीग्रेशन है।
मल्टीमीडिया
एलजी एल70 (LG L70) में 5.0 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। आॅटोफोकस कैमरा फ़्लैश के साथ उपलब्ध है। फोन से ली गई पिक्चर की क्वालिटी हम बहुत अच्छी तो नहीं कह सकते लेकिन अच्छी है। कैमरे के साथ फीचर तो ढेर सारे हैं लेकिन अच्छी फोटोग्राफी के लिए यही सलाह दूंगा कि ठीक-ठाक रोशनी में तस्वीर लें तो ज्यादा बेहतर है।
एलजी एल70 (LG L70) में 5.0 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। आॅटोफोकस कैमरा फ़्लैश के साथ उपलब्ध है। फोन से ली गई पिक्चर की क्वालिटी हम बहुत अच्छी तो नहीं कह सकते लेकिन अच्छी है। कैमरे के साथ फीचर तो ढेर सारे हैं लेकिन अच्छी फोटोग्राफी के लिए यही सलाह दूंगा कि ठीक-ठाक रोशनी में तस्वीर लें तो ज्यादा बेहतर है।
फोन में मल्टी-फोकस
के अलावा कई सीन मोड भी दिया गया है। कैमरे से हटकर साउंड क्वालिटी की बात
की जाए तो फोन की आवाज साफ और स्पष्ट है। हमने लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में
भी गाने प्ले किए लेकिन कहीं से आवाज फट नहीं रही थी। आपको समस्या बहुत
भारी-भरकम और बेहतर ग्राफिक्स वाले गेम को खेलने में आ सकती है। अन्यथा इस
बजट में फोन अच्छा कहा जाएगा।
क्यों खरीदें
अच्छा डिजाइन, बेहतर परफाॅर्मेंस के बाद एंडराॅयड का नया आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट को होना बेहतर कहा जाएगा। फोटोग्राफी के मामले में भी आप इसे कम नहीं आंक सकते। दोहरा सिम फंक्शनालिटी अच्छी है।
क्यों न खरीदें
आॅपरेटिंग को छोड़ दें तो एलजी एल70 में कुछ भी ऐसा नहीं है जो बहुत शानदार कहा जा सकता है। सबकुछ औसत है चाहे बात डिजाइन की हो या फिर परफाॅर्मेंस की।
विकल्प
एलजी एल70 की कीमत 14,000 रुपए है। इस बजट में आप मोटो जी (Moto G) 16 जीबी को देख सकते हैं जिसकी कीमत 13,999 रुपए है।
क्यों खरीदें
अच्छा डिजाइन, बेहतर परफाॅर्मेंस के बाद एंडराॅयड का नया आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट को होना बेहतर कहा जाएगा। फोटोग्राफी के मामले में भी आप इसे कम नहीं आंक सकते। दोहरा सिम फंक्शनालिटी अच्छी है।
क्यों न खरीदें
आॅपरेटिंग को छोड़ दें तो एलजी एल70 में कुछ भी ऐसा नहीं है जो बहुत शानदार कहा जा सकता है। सबकुछ औसत है चाहे बात डिजाइन की हो या फिर परफाॅर्मेंस की।
विकल्प
एलजी एल70 की कीमत 14,000 रुपए है। इस बजट में आप मोटो जी (Moto G) 16 जीबी को देख सकते हैं जिसकी कीमत 13,999 रुपए है।
LG L70 full specification
तकनीकी पक्ष
आकारः 127.2 x 66.8 x 9.5 एमएम
वजनः 126.6 ग्राम
मैमोरीः 4जीबी, माइक्रोएसडी
बैटरीः ली-आॅन 2,100 एमएएच
स्क्रीनः 4.5 इंच, कपैसिटिव
टाॅकटाइम/स्टैंडबाॅय (घंटे): 4.6/490
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 5.0 मेगापिक्सल
प्रफीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
अन्यः डुअल सिम, बैकअप, रिमोटकाॅल।
कीमतः 14,000 रुपए
आकारः 127.2 x 66.8 x 9.5 एमएम
वजनः 126.6 ग्राम
मैमोरीः 4जीबी, माइक्रोएसडी
बैटरीः ली-आॅन 2,100 एमएएच
स्क्रीनः 4.5 इंच, कपैसिटिव
टाॅकटाइम/स्टैंडबाॅय (घंटे): 4.6/490
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 5.0 मेगापिक्सल
प्रफीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
अन्यः डुअल सिम, बैकअप, रिमोटकाॅल।
कीमतः 14,000 रुपए
आखिरी फैसला
रूपरंग- 8/10
विशेषताएं- 8/10
कार्यक्षमता- 9/10
प्रयोग में सुविधा- 8/10
पैसे की वसूली- 8/10
कुल- 82%
Comments
Post a Comment