वीडियोकाॅन (Videocon) ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में फीचर फोन (feature phone) के रूप में वीफोन ग्रांड (vphone grand) लाॅन्च किया है जिसकी कीमत मात्र 1.950 रुपए है।
फोन में 2.8 इंच का डिसप्ले दिया गया है तथा फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश (LED flash) के साथ 1.3 मेगापिक्सल रियर कैमरा उपलब्ध है।
अन्य फीचर्स के तौर पर वीफोन ग्रांड में मूवी जक बाॅक्स एप्लिकेशन (Movie Juck Box application), सिक्योरिटी इंबाॅक्स (Security inbox), स्मार्ट आॅटो काॅल रिकाॅर्डिंग फीचर (Auto call recording feature), स्मार्ट काॅल डाइवर्ट (Smart call divert) फीचर दिए गए हैं जो कि उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव देने में सक्षम हैं।
पावर बैकअप के लिए फोन में 1100 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही यह फोन हिंदी, पंजाबी और तमिल सहित 6 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करने में सक्षम है।
बजट फोन होने के बाद भी वीफोन ग्रांड फोन में 2जी नेटवर्क के साथ मोबाइल इंटरनेट (Internet) का आनंद ले सकते हैं। वीफोन ग्रांड में मैमोरी कार्ड स्लाॅट दिया गया है जिसके माध्यम से 32जीबी तक डाटा स्टोर किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment