मोबाइल पर पजल और
क्विज गेम की भरमार है। कौन बनेगा करोड़पति से लेकर बाॅलीवुड क्विज तक के
कई गेम मौजूद हैं लेकिन कहा जा सकता है कि शायद ही इसमें कोई ऐसा गेम हो जो
मोबाइल गेम क्विजअप (QuizUp) से टक्कर ले सके।
अब तक उपलब्ध मोबाइल क्विज
गेम में जहां आप अकेले मोबाइल से टक्कर ले रहे होते थे या फिर साथ में बैठे
दोस्त या परिवार के साथ खेलते थे लेकिन इस एप्लिकेशन में खिलाड़ी सिर्फ
देसी ही नहीं बल्कि विदेशी भी मिलेंगे।
गेम में सबसे पहले आपको अपने
फेसबुक या पिफर जीमेल आईडी से लाॅगइन करना होगा। लाॅगइन के साथ ही आपके
पास संबंधित टाॅपिक्स आ जाएंगे जिस पर आप क्विज गेम में हिस्सा लेना चाहते
हैं। नेम आॅफ म्यूजिशियन, कवर साॅन्ग और आर्ट सहित कई विषय होंगे।
और उनके
अंदर ढेर सारे भाग। आप अपनी पसंद का विषय चुन सकते हैं। विषय का चुनाव करते
ही मोबाइल क्विजअप पर बैठे अन्य प्रतिभागियों को सर्च करेगा और उनमें से
कोई भी आपकी चुनौती को स्वीकार कर सकता है। आपके साथ प्रतियोगिता करने
वाला प्रतिभागी जरूरी नहीं है कि भारत का ही हो बल्कि विश्व के किसी भी देश
में क्विजअप पर उपलब्ध व्यक्ति हो सकता है।
एक राउंड में कुल छह सवाल होंगे और एक बोनस सवाल होगा जिस पर ज्यादा अंक मिलेंगे। क्विज जीतने या हारने के बाद आप चाहें तो दोबारा उसी व्यक्ति को चैलेंज कर सकते हैं। हालांकि यह दूसरे प्रतिभागी पर निर्भर करता है कि वह आपके चैलेंज को स्वीकार करे या नहीं।
एक राउंड में कुल छह सवाल होंगे और एक बोनस सवाल होगा जिस पर ज्यादा अंक मिलेंगे। क्विज जीतने या हारने के बाद आप चाहें तो दोबारा उसी व्यक्ति को चैलेंज कर सकते हैं। हालांकि यह दूसरे प्रतिभागी पर निर्भर करता है कि वह आपके चैलेंज को स्वीकार करे या नहीं।
यह गेम बेहद ही शानदार है और अच्छी बात यह कही जा सकती है कि हर विषय पर आप अपने आप को परख सकते हैं। सवाल भी हर बार बदलकर आते हैं और अलग-अलग लोगों के साथ आपको खेलने का मौका मिलता है।
कमी
यह कही जा सकती है कि यह इंटरनेट आधारित है और गेम तभी खेल सकते हैं जब
इंटरनेट कनेक्शन हो। वहीं यदि बाॅलीवुड को छोड़ दें तो ज्यादातर सवाल
अंतर्राष्ट्रीय स्तर के होते हैं जो आपकी समस्याओं को बढ़ा देते हैं।
हालांकि ज्ञान के हिसाब से यह बेहद ही शानदार कहा जा सकता है। इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड (Free Download) किया है। हमने इस गेम का परीक्षण जियोनी ईलाइफ ई7 (Gionee Elife E7) पर किया।
हालांकि ज्ञान के हिसाब से यह बेहद ही शानदार कहा जा सकता है। इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड (Free Download) किया है। हमने इस गेम का परीक्षण जियोनी ईलाइफ ई7 (Gionee Elife E7) पर किया।
Comments
Post a Comment