स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने नए आॅपरेटिंग एंडराॅयड 4.4 किटकैट (Android kitkat) पर आधारित बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी स्टार 2 प्लस (samsung galaxy star 2 plus) लाॅन्च किया है।
जिसकी कीमत मात्र 7,335 रुपए हैं सैमसंग गैलेक्सी स्टार 2 प्लस में 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.3 इंच का टीएफटी डिसप्ले (TFT Display) दिया गया है।
1.2 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर (dual core processor) के साथ 512 एमबी रैम है। फोन में 4जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश (LED Flash) के साथ 3.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है किंतु फ्रंट कैमरा नदारद है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए गैलेक्सी स्टार 2 प्लस में वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस (GPS) उपलब्ध हैं तथा पावर बैकअप के लिए 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है।
वैसे बाजार में उपलब्ध अन्य फोंस पर नजर डालें तो इस कीमत भी और भी कई फोन हैं जिनमें एंडराॅयड किटकैट के साथ ही 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा भी दिया गया है। मोटोरोला का मोटो ई (Moto E) व माइक्रोमैक्स का यूनाइट 2 (Micromax unite 2) उन्हीं में से एक हैं जो कि आधुनिक फीचर्स से लैस बजट फोन के रूप में काफी लोकप्रिय भी हैं।
Comments
Post a Comment