कम बजट में ज्यादा फीचर।
कुछ माह पहले से यह हलचल हो रही थी कि मोटोरोला (Motorola) कम बजट में कोई फोन लाॅन्च कर सकता है। हालांकि उस वक्त तक साफ नहीं था कि फोन का नाम क्या होगा। सिर्फ कयास के तौर पर कहा जा रहा था कि मोटो ई लाॅन्च हो सकता है। और कयास सही साबित हुआ। पिछले महीने कंपनी ने मोटो ई को भारत में लाॅन्च कर दिया। हालांकि यह बात सच है कि फोन कम बजट का है लेकिन फोन के फीचर इतने दमदार हैं कि यह अपने से ऊँची रेंज के फोन को भी टक्कर देने का दम रखता है। सबसे पहले बात करते हैं फोन के रूप-रंग की।
कुछ माह पहले से यह हलचल हो रही थी कि मोटोरोला (Motorola) कम बजट में कोई फोन लाॅन्च कर सकता है। हालांकि उस वक्त तक साफ नहीं था कि फोन का नाम क्या होगा। सिर्फ कयास के तौर पर कहा जा रहा था कि मोटो ई लाॅन्च हो सकता है। और कयास सही साबित हुआ। पिछले महीने कंपनी ने मोटो ई को भारत में लाॅन्च कर दिया। हालांकि यह बात सच है कि फोन कम बजट का है लेकिन फोन के फीचर इतने दमदार हैं कि यह अपने से ऊँची रेंज के फोन को भी टक्कर देने का दम रखता है। सबसे पहले बात करते हैं फोन के रूप-रंग की।
क्यों खरीदें
नया आॅपरेटिंग, शानदार परफाॅर्मेंस, बेहतर बिल्ट और उपयोग में आसान। यह सारी खूबियां हैं मोटो ई की। आॅपरेटिंग में लैग नहीं है और काफी स्मूथ भी है। फोन की बाॅडी धूल व पानी अवरोधक है वहीं एंडराॅयड अपडेट भी मोटो ई को काफी आसानी से मिलेंगे।
क्यों न खरीदें
छोटा स्क्रीन साइज और कम मैमोरी परेशानी का कारण बन सकती है। वहीं फिक्स्डफोकस कैमरा भी थोड़ी कमी कही जा सकती है। फोन में सेकेंडरी कैमरा नदारद है।
रूप-रंग
मोटोरोला मोटो ई (Motorola Moto E) के लुक के बारे में कहा जा सकता है कि यह देखने में बहुत स्मार्ट नहीं है लेकिन किसी से कमतर भी नहीं आंक सकते। साधरण लुक है लेकिन अच्छा है। फोन बहुत ज्यादा बड़ा नहीं है और आसानी से आपकी हथेली में आने में सक्षम है। फोन का बैकपैनल थोड़ कर्व बनाया गया है जो पकड़ने में बेहतर अहसास करता है लेकिन इसकी वजह से यह थोड़ा मोटा भी हो जाता है। आज जहां 6 और 7 एमएम पतले फोन प्रचलन में हैं वहीं मोटो ई की मोटाई 12.3 एमएम है। हालांकि किनारे पतले हैं लेकिन बीच से काफी मोटा है।
मोटोरोला मोटो ई (Motorola Moto E) के लुक के बारे में कहा जा सकता है कि यह देखने में बहुत स्मार्ट नहीं है लेकिन किसी से कमतर भी नहीं आंक सकते। साधरण लुक है लेकिन अच्छा है। फोन बहुत ज्यादा बड़ा नहीं है और आसानी से आपकी हथेली में आने में सक्षम है। फोन का बैकपैनल थोड़ कर्व बनाया गया है जो पकड़ने में बेहतर अहसास करता है लेकिन इसकी वजह से यह थोड़ा मोटा भी हो जाता है। आज जहां 6 और 7 एमएम पतले फोन प्रचलन में हैं वहीं मोटो ई की मोटाई 12.3 एमएम है। हालांकि किनारे पतले हैं लेकिन बीच से काफी मोटा है।
विषेशताएं
मोटो ई (Moto E) को कम बजट के बावजूद बेहतर फीचर से लैस किया गया है। इसमें 4.3 इंच की स्क्रीन है और 540x960 पिक्सल रेजल्यूशन है। फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है जो इसे छोटी मोटी रगड़ से बचाती है। वहीं धूल व पानी अवरोधक है। हालांकि पानी के अंदर इसे डाल देते हैं तो खराब हो जाएगा लेकिन बारिश में इसका उपयोग कर सकते हैं। मोटो ई में इंटरनल मैमोरी 4 जीबी है और 1 जीबी की रैम मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल कैमरा है लेकिन सेकेंडरी कैमरा नहीं है। जहां मोटो जी में कार्ड सपोर्ट नहीं था वहीं मोटो ई में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है। इसमें 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। मोटो ई दोहरा सिम सपोर्ट और दोनों स्लाॅट में माइक्रो सिम का उपयोग होता है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, 3जी और ब्लूटूथ है।
कमी की बात करें तो स्क्रीन रेजल्यूशन थोड़ा कम है लेकिन हमें डिसप्ले से कोई शिकायत नहीं है और इस बजट में इससे बेहतर आप आशा भी नहीं कर सकते। हां, इंटरनल मैमोरी जरूर थोड़ी कम कही जा सकती है।
प्रयोग में सुविधा
मोटोरोला मोटो ई को एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Operating 4.4 Kitkat)पर पेश किया गया है जो एंडराॅयड का सबसे नवीन आॅपरेटिंग है। हालांकि इससे ऊँची रेंज के फोन को आज भी इससे कम के संस्करण पर लाॅन्च किया जा रहा है ऐसे में कहा जा सकता है कि यह फोन काफी एडवांस है। फोन में प्लेन एंडराॅयड है किसी तरह का कोई लेयर का प्रयोग नहीं किया गया है। उपयोग में यह बेहद ही आसान है और गूगल के सभी एप्लिकेशन इसमें मिलेंगी। फोन में मोटोरोला माइग्रेट और मोटोरोला असिस्ट जैसी एप्लिकेशन भी मिलेंगी जो इसकी उपयोगिता को बढ़ाते हैं। असिस्ट आपके डिजिटल असिस्टेंट का काम करेगा। इसका पिछला पैनल खुलता है लेकिन आप बैटरी नहीं बदल सकते सिर्फ कार्ड और सिम बदल सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसमें एंडराॅयड के नए अपडेट आपको आगे भी मिलते रहेंगे। इससे आपको फोन अपडेट रहेगा। आॅपरेटिंग के बारे में कहा जा सकता है कि आसान और बेहतर है।
कार्य क्षमता
परफाॅर्मेंस के मामले में फोन शानदार है और हमने इसमें भारी भरकम गेम प्ले किया जिसे यह बेहतर तरीके से प्ले करने में सक्षम था। हां, यह जरूर कहा जा सकता है कि आज जहां बड़ी स्क्रीन वाले फोन का चलन है वैसे में गेम के खेलने के दौरान आपको स्क्रीन थोड़ी छोटी लगे। इंटरनल मैमोरी से जरूर परेशानी हो सकती है। गूगल एप्लिकेशन खुद से अपडेट होते रहते हैं और मैमोरी भर जाती है। कैमरा भी आपको बहुत खास नहीं लगेगा। फोटोग्राफी तो ठीक-ठाक है लेकिन कैमरा फिक्स्डफोकस है। ऐसे में आप इससे ज्यादा आशा नहीं कर सकते। म्यूजिक क्वालिटी अच्छी है चाहे आप लाउडस्पीकर पर सुनें या फिर ईयरफोन मोड पर। कुल मिलाकर परफाॅर्मेंस के बारे में कहा जा सकता है कि यदि इंटरनल मैमोरी और फिक्स्डफोकस कैमरे को छोड़ दें तो सबकुछ बेहतर है।
पैसे की वसूली
अपने बजट में यह सबसे बेहतर फोन में से एक कहा जाएगा। एडवांस आॅपरेटिंग, 1 जीबी रैम, बेहतर डिसप्ले और शानदार बिल्ट क्वालिटी। हर मामले में यह बेहतर है। इस बजट में इस स्पेसिफिकेशन के साथ बहुत कम ही फोन उपलब्ध हैं और कुछ हैं भी तो उनमें एंडराॅयड आॅपरेटिंग इतना एडवांस हो यह कहा नहीं जा सकता।
विकल्प
मोटोरोला मोटो ई की कीमत 6,999 रुपए है। विकल्प के तौर पर लावा आइरिस एक्स वन देखा जा सकता है जिसकी कीमत 7,999 रुपए है।
मोटो ई (Moto E) को कम बजट के बावजूद बेहतर फीचर से लैस किया गया है। इसमें 4.3 इंच की स्क्रीन है और 540x960 पिक्सल रेजल्यूशन है। फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है जो इसे छोटी मोटी रगड़ से बचाती है। वहीं धूल व पानी अवरोधक है। हालांकि पानी के अंदर इसे डाल देते हैं तो खराब हो जाएगा लेकिन बारिश में इसका उपयोग कर सकते हैं। मोटो ई में इंटरनल मैमोरी 4 जीबी है और 1 जीबी की रैम मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल कैमरा है लेकिन सेकेंडरी कैमरा नहीं है। जहां मोटो जी में कार्ड सपोर्ट नहीं था वहीं मोटो ई में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है। इसमें 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। मोटो ई दोहरा सिम सपोर्ट और दोनों स्लाॅट में माइक्रो सिम का उपयोग होता है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, 3जी और ब्लूटूथ है।
कमी की बात करें तो स्क्रीन रेजल्यूशन थोड़ा कम है लेकिन हमें डिसप्ले से कोई शिकायत नहीं है और इस बजट में इससे बेहतर आप आशा भी नहीं कर सकते। हां, इंटरनल मैमोरी जरूर थोड़ी कम कही जा सकती है।
प्रयोग में सुविधा
मोटोरोला मोटो ई को एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Operating 4.4 Kitkat)पर पेश किया गया है जो एंडराॅयड का सबसे नवीन आॅपरेटिंग है। हालांकि इससे ऊँची रेंज के फोन को आज भी इससे कम के संस्करण पर लाॅन्च किया जा रहा है ऐसे में कहा जा सकता है कि यह फोन काफी एडवांस है। फोन में प्लेन एंडराॅयड है किसी तरह का कोई लेयर का प्रयोग नहीं किया गया है। उपयोग में यह बेहद ही आसान है और गूगल के सभी एप्लिकेशन इसमें मिलेंगी। फोन में मोटोरोला माइग्रेट और मोटोरोला असिस्ट जैसी एप्लिकेशन भी मिलेंगी जो इसकी उपयोगिता को बढ़ाते हैं। असिस्ट आपके डिजिटल असिस्टेंट का काम करेगा। इसका पिछला पैनल खुलता है लेकिन आप बैटरी नहीं बदल सकते सिर्फ कार्ड और सिम बदल सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसमें एंडराॅयड के नए अपडेट आपको आगे भी मिलते रहेंगे। इससे आपको फोन अपडेट रहेगा। आॅपरेटिंग के बारे में कहा जा सकता है कि आसान और बेहतर है।
कार्य क्षमता
परफाॅर्मेंस के मामले में फोन शानदार है और हमने इसमें भारी भरकम गेम प्ले किया जिसे यह बेहतर तरीके से प्ले करने में सक्षम था। हां, यह जरूर कहा जा सकता है कि आज जहां बड़ी स्क्रीन वाले फोन का चलन है वैसे में गेम के खेलने के दौरान आपको स्क्रीन थोड़ी छोटी लगे। इंटरनल मैमोरी से जरूर परेशानी हो सकती है। गूगल एप्लिकेशन खुद से अपडेट होते रहते हैं और मैमोरी भर जाती है। कैमरा भी आपको बहुत खास नहीं लगेगा। फोटोग्राफी तो ठीक-ठाक है लेकिन कैमरा फिक्स्डफोकस है। ऐसे में आप इससे ज्यादा आशा नहीं कर सकते। म्यूजिक क्वालिटी अच्छी है चाहे आप लाउडस्पीकर पर सुनें या फिर ईयरफोन मोड पर। कुल मिलाकर परफाॅर्मेंस के बारे में कहा जा सकता है कि यदि इंटरनल मैमोरी और फिक्स्डफोकस कैमरे को छोड़ दें तो सबकुछ बेहतर है।
पैसे की वसूली
अपने बजट में यह सबसे बेहतर फोन में से एक कहा जाएगा। एडवांस आॅपरेटिंग, 1 जीबी रैम, बेहतर डिसप्ले और शानदार बिल्ट क्वालिटी। हर मामले में यह बेहतर है। इस बजट में इस स्पेसिफिकेशन के साथ बहुत कम ही फोन उपलब्ध हैं और कुछ हैं भी तो उनमें एंडराॅयड आॅपरेटिंग इतना एडवांस हो यह कहा नहीं जा सकता।
विकल्प
मोटोरोला मोटो ई की कीमत 6,999 रुपए है। विकल्प के तौर पर लावा आइरिस एक्स वन देखा जा सकता है जिसकी कीमत 7,999 रुपए है।
Moto E full specification
तकनीकी पक्ष
आकारः 124.8x64.8x12.3 एमएम
वजनः 142 ग्राम
मैमोरीः 4जीबी, माइक्रोएसडी
बैटरीः ली-पो 1,980 एमएएच
स्क्रीनः 4.3 इंच, कपैसिटिव
टाॅकटाइम/स्टैंडबाॅय (घंटे): -/-
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 5.0 मेगापिक्सल
फ्रीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
अन्यः कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 3
आकारः 124.8x64.8x12.3 एमएम
वजनः 142 ग्राम
मैमोरीः 4जीबी, माइक्रोएसडी
बैटरीः ली-पो 1,980 एमएएच
स्क्रीनः 4.3 इंच, कपैसिटिव
टाॅकटाइम/स्टैंडबाॅय (घंटे): -/-
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 5.0 मेगापिक्सल
फ्रीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
अन्यः कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 3
कीमतः 6,999 रुपए
आखिरी फैसला
रूपरंग- 8/10
विशेषताएं- 9/10
कार्यक्षमता- 9/10
प्रयोग में सुविधा- 8/10
पैसे की वसूली- 9/10
कुल- 86%
Comments
Post a Comment