एसटीके (STK) ने भारतीय बाजार में ग्रूव्ज (Groovez) सीरीज में अपना नया प्रोडेक्ट ब्लूटूथ स्पीकर (Bluetooth speaker) लाॅन्च किया है। एसएमसी 970 (SMC 9700) ब्लूटूथ स्पीकर में बिना किसी वायर आदि की परेशानी के शानदार आवाज के साथ म्यूजिक का आनंद लिया जा सकता है।
इस स्पीकर को उपभोक्ता ब्लूटूथ के माध्यम से अपने फोन या अन्य किसी भी डिवाइस से कनेक्ट कर उपयोग कर सकता है। इसमें खास बात यह है कि इसमें दिए मल्टिप्वाइंट (Multipoint) के द्वारा आप एक ही समय में दो डिवाइस आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं।
वहीं इस स्पीकर में माइक्रोफोन (Microphone) दिया गया है जो जिसके द्वारा उपयोग के समय भी आप अपना फोन रिसीव कर सकते हैं। स्पीकर के साउंड क्वालिटी बहुत ही शानदार है तथा यह 4 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है।
इस ब्लूटूथ स्पीकर में ब्लूटूथ वी 3.0+ईडीआर (Bluetooth v3.0+EDR) के अतिरिक्त 2.4जी-2.480 गीगाहर्ट्ज फ्रिक्वेंसी रेंज दी गई है तथा रेडियो की सुविधा के अलावा 10 मीटर तक ब्लूटूथ रेंज का इस्तेमाल किया जा सकता है।
स्पीकर का वजन मात्र 150 ग्राम है तथा आकार 75एमएम x 58एमएम है इसके अतिरिक्त इस ब्लूटूथ स्पीकर में 400 एमएएच की बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में एसएमसी 970 ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 2,999 रुपए है।
Comments
Post a Comment