ई-मैगजीन (E-Magazine) व ई-बुक (E-Book) के क्षेत्र में प्रचलित राॅकस्टैंड (Rockstand) साइट एंडराॅयड, आईओएस और विंडोज प्लेटफाॅर्म पर उपलब्ध है।
हाल ही में राॅकस्टैंड ने घोषणा की है कि जल्द ही यह अपने पोर्टफोलियो में आॅटो व बिजनेस आधारित मैगजीन भी उपलब्ध कराएगी।
राॅकस्टैंड का पहले से ही लगभग 600 पब्लिशर्स से टाईअप (Tie-up) है तथा उपभोक्ताओ के लिए 700 ई-रीडिंग मैटेरियल उपलब्ध है। अब राॅकस्टैंड का लक्ष्य अक्टूबर तक 5000 ई-मैगजीन को इसमें शामिल करने का है।
राॅकस्टैंड के सीईओ परवीन राजपाल का कहना है कि हम अपने पाठकों को अधिक से अधिक ई-मैगजीन उपलब्ध कराना चाहते हैं और इसलिए हमारा उद्देश्य अक्टूबर तक इसमें 5000 ई-मैगजीन को जोड़ने का है।
जिसके उपरांत राॅकस्टैंड के पाठकों के पास पाठन सामग्री का एक बड़ा कलेक्शन होगा जो कि उनके लिए एक अलग अनुभव भी साबित होगा। साथ ही हमारी कोशिश होगी कि उपभोक्ता अपने हेंडसेट के माध्यम से बिना किसी समस्या के मुफ्त रीडिंग का आनंद ले सकें।
इसके अलावा राॅकस्टैंड के हेड रिषि मोहन झा का कहना है कि अपने ई-मेगजीन आधारित काम को और बढ़ाने के लिए काफी उत्साहित है तथा जल्द ही यहां लगभग सभी ई-मैगजीन उपलब्ध होंगी। फिलहाल हमारे पास लगभग 50 प्रतिशत एकेडमिक कंटेंट और रिजनल मैगजीन कंटेंट मौजूद है।
राॅकस्टैंड पर फिलहाल विज्ञान, तकनीक, राजनीति, लाइफस्टाइल (lifestyle), मनोरंजन (entertainment), फैशन, ट्रेवल (travel), विदेशी भाषा की मैगजीन आदि सहित कई विषयों पर आधारित मैगजीन उपलब्ध हैं।
जिन्हें आप आॅनलाइन पढ़ने के अतिरिक्त सेव कर कभी भी पढ़ सकते हैं। हां यह आवश्यक है कि इसके लिए आपके फोन में राॅकस्टैंड एप्लिकेशन डाउनलोड हो। यह एप्लिकेशन एंडराॅयड (android), आईओएस (ios) और विंडोज (windows) के लिए उपलब्ध है।
अंग्रेजी में इस खबर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :-
Comments
Post a Comment