भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) ने अभी हाल ही मोटो ई की टक्कर में कैनवस यूनाइट 2 (Micromax unite 2) लाॅन्च किया जो कि नए आॅपरेटिंग एंडराॅयड 4.4 किटकैट (Android kitkat) पर आधारित है।
अब यूनाइट 2 की सफलता के बाद माइक्रोमैक्स ने कैनवस फायर ए093 (Micromax canvas fire A093) लाॅन्च किया है जो कि यूनाइट 2 की ही भांति एंडराॅयड 4.4.2 किटकैट पर आधारित है। फोन के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है तथा 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (quadcore processor) है।
डुअल सिम (Dual sim) सपोर्ट के साथ फोन में फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें आॅटोफोकस (Autofocus) की सुविधा नहीं है। इसके अलावा यूनाइट 2 में 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया था जो कि कैनवस फायर में नदारद है।
मैमोरी के लिए 512 एमबी रैम तथा 4जीबी रोम के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड (Micro SD card) के माध्यम से 32जीबी एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए 1750 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 7 घंटे का टाॅकटाइम तथा 180 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर कैनवस फायर में ब्लूटूथ, वाईफाई (Wifi) और जीपीएस (GPS) उपलब्ध हैं। माइक्रोमैक्स कैनवस फायर में ओपेरा मिनी, एमलाइव, गेम क्लब, किंग्सटन आॅफिस जैसे कुछ प्रीलोडेड एप्लिकेशंस (Pre-loaded) भी मौजूद हैं। भारतीय बाजार में माइक्रोमैक्स कैनवस फायर की कीमत 6,999 रुपए है।
Comments
Post a Comment