हेंडसेट निर्माता कंपनी ओप्लस (Oplus) ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपना एक्सआॅनफोन 5 (Xonphone 5) आॅफिशियली तौर पर लाॅन्च कर दिया है। किंतु यह फोन केवल आॅनलाइन साइट स्नैपडील (Snapdeal) पर ही उपलब्ध होगा।
इससे पहले मोटोरोला (Motorola) व सेलकाॅन (Celkon) सहित कई कंपनियां अपने स्मार्टफोन आॅनलाइन (Online) साइट पर लाॅन्च कर चुकी हैं। आॅप्लस द्वारा लाॅन्च किए गए स्मार्टफोन एक्सआॅनपफोन 5 की कीमत मात्र 7,999 रुपए है।
फोन में 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) दिया गया है। यह फोन एंडराॅयड (android) के नए आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Kitkat) पर आधारित है तथा 1.3 गीगाहर्ट्ज मीडिया टेक क्वाडकोर प्रोसेसर (Media tech quadcore processor) पर कार्य करता है।
फोन में 1 जीबी रैम तथा 16 जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32 जीबी एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 8.0 मेगापिक्सल रियर तथा 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है।
डुअल सिम (Dual sim) सपोर्ट के साथ एक्सआॅनफोन 5 में पावर बैकअप के लिए 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 3जी (3G), ब्लूटूथ (Bluetooth), वाईफाई (Wifi) और जीपीएस (GPS) की सुविधा उपलब्ध है। इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment