किंतु यह फोन भी आॅनलाइन साइट स्नैपडील डाॅट काॅम (snapdeal.com) पर ही उपलब्ध होगा। इससे पहले कई महत्वपूर्ण कंपनियों जैसे मोटोरोला, सैलकाॅन आदि ने भी अपने स्मार्टफोन की एक्सक्लूसिव आॅनलाइन (Online) बिक्री शुरू की है।
ओबी द्वारा लाॅन्च किए गए आॅक्टोपस एस520 एंडराॅयड के नए आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित है तथा फोन में 12.7 सेमी का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। फोन में डुअल सिम (dual sim) सपोर्ट उपलब्ध है जिसमें माइक्रो (Micro sim) व मिनी सिम (Mini sim) कार्ड उपयोग किया जा सकता है।
वहीं 1जीबी रैम तथा 8जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए आॅक्टोपस एस520 में 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है तथा वीडियो काॅलिंग (Video calling) के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
पावर बैकअप के लिए 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 180 घंटे का स्टैंडबाय टाइम (Standby time) तथा 240 मिनट का टाॅकटाइम (Talk-time) देने में सक्षम है। भारतीय बाजार में फोन की कीमत 11,990 रुपए है तथा फोन के साथ उपभोक्ता को स्क्रीन प्रोटेक्टर के अतिरिक्त लैदर का फिनिश फ्लिप कवर भी उपलब्ध होगा।
Comments
Post a Comment