भारत गूगल नेक्सस 5 (google nexus 5) के 16 जीबी (16 GB) वर्जन को 28,999 रुपए तथा 32 जीबी (32 GB) वर्जन को 32,999 रुपए में लाॅन्च किया गया था। किंतु आज यह फोन लाॅन्च कीमत से घटकर काफी नीचे आ चुका है।
एंडराॅयड (android) के नए वर्जन 4.4 किटकैट (kitkat) पर आधारित गूगल नेक्सस 5 कई आॅनलाइन साइट्स पर कम कीमत पर उपलब्ध है जबकि गूगल की आॅफिशियली साइट पर यह अभी भी अपनी लाॅन्च की गई कीमत पर ही बिक रहा है।
गूगल नेक्सस 5 का 16 जीबी वर्जन अमेजन डाॅट इन (amazon.in) पर 26,799 रुपए में उपलब्ध है वहीं इसे फ्लिपकार्ट (flipkart) से 24,774 रुपए में खरीदा जा सकता है। स्नैपडील (Snapdeal) पर इस फोन की कीमत 25,999 रुपए है जबकि माॅयस्मार्टप्राइस डाॅट काॅम (mysmartprice) से नेक्सस 5 को सबसे कम कीमत 23,763 रुपए में खरीदा जा सकता है।
फोन के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 1920x1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.95 इंच का स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है जिस पर धूल-मिट्टी से बचाव के लिए काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास (corning gorilla glass) का उपयोग किया गया है।
गूगल नेक्सस 5 में 8.0 मेगापिक्सल रियर तथा 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। वहीं शानदार पावर बैकअप के लिए 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 17 घंटे का टाॅकटाइम तथा 300 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। गूगल नेक्सस 5 के अन्य तकनीकी पक्षों की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment