एलजी इलेक्ट्राॅनिक्स (LG electronics) के जी 3 (LG G3) माॅडल का भारतीय उपभोक्ता काफी समय से इंतजार कर रहे थे और अब कंपनी ने इस इंतजार को समाप्त करते हुए फोन को भारत में लाॅन्च कर दिया है।
एलजी जी 3 को 16 जीबी (16 GB) तथा 32 जीबी (32 GB) के वर्जन में पेश किया गया है और दोनों ही माॅडल के तकनीकी पक्ष समान हैं।
एलजी जी 3 के तकनीकी पक्ष की बात करें तो इसमें 2560x1440 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.5 इंच का क्वाड एचडी आईपीएस डिसप्ले (Quad Hd IPS Display) दिया गया है।
यह फोन एंडराॅयड आॅपरेटिंग के नए वर्जन 4.4.2 किटकैट (Kitkat) पर आधारित है तथा क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 801 के साथ 2.5 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर (quad core processor) दिया गया है।
फोन में फोटोग्राफी के लिए लेजर आॅटो फोकस (Auto focus) और डुअल फ्लैश (Dual flash) के साथ 13.0 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है तथा वीडियों काॅलिंग (video calling) की सुविधा के लिए 2.1 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
16जीबी तथा 32जीबी माॅडल के इस फोन में एक्सपेंडेबल मैमोरी की सुविधा के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅड (SD Card Slot) उपलब्ध है जिस पर 2टीबी (2 TB) तक डाटा स्टोर किया जा सकता है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी पोर्ट (USB Port) की सुविधा है, इसके अतिक्ति पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि रिमूवेबल है।
एलजी जी 3 को भारत में लाॅन्च करते समय कुछ आॅफर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं जिसमें जी 3 खरीदने पर उपभोक्ता को 5,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ एलजी की जी वाॅच (LG G watch), स्टीरियो हेडसेट (stereo headset) तथा एलजी क्विक सर्किल केस (Quick circle case) प्राप्त होगा।
फोन की कीमत पर नजर डालें तो 16 जीबी माॅडल की कीमत 47,990 रुपए तथा 32 जीबी माॅडल की कीमत 50,990 रुपए है। एलजी जी 3 से जुड़ी अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment