स्वाइप (Swipe) टेक्नोलाॅजी ने स्वाइप स्लाइस टैबलेट (Swipe slice tablet) लाॅन्च किया है जो कि केवल आॅनलाइन साइट अमेजन डाॅट इन (Amazon.in) पर ही उपलब्ध होगा। स्वाइप स्लाइस टैबलेट में डुअल सिम (Dual sim) सपोर्ट के साथ काॅलिंग (Calling) की सुविधा के अतिरिक्त 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर (Dualcore processor) दिया गया है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन पर आधारित इस टैबलेट में 800x480 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 7.0 इंच का डिसप्ले है। 512 एमबी रैम तथा 4.0 जीबी रोम के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर (Data store) किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए 2.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए स्वाइप स्लाइस टैबलेट में एज (EDGE), वाईफाई (Wifi), यूएसबी (USB 2.0) और ब्लूटूथ (Bluetooth) दिए गए हैं। शानदार पावर बैकअप के लिए टैबलेट में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में इस टैबलेट की कीमत मात्र 4,990 रुपए है।
Comments
Post a Comment