साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग (Samsung) कंपनी ने काफी इंतजार के बाद गैलेक्सी (Galaxy) सीरीज के सैमसंग गैलेक्सी के जूम (Galaxy K Zoom) को भारतीय बाजार में आॅफिशियली तौर पर लाॅन्च कर दिया है।
जो कि आॅनलाइन साइट अमेजन डाॅट काॅम (Amazon.com) पर 29,999 रुपए में उपलब्ध है। इसके साथ अमेजन पर लाॅन्च आॅफर (Offer) में शुरूआती 1,000 उपभोक्ताओं फोन के साथ 6,000 रुपए के गिफ्ट (Gift) भी प्राप्त होंगे जिनमें 32जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड, 6 मूवी टिकट के अतिरिक्त और भी आॅफर हैं।
गैलेक्सी के जूम में 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.8 इंच का सुपर एमोलेड डिसप्ले (Amoled Display) दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android kitkat) पर आधारित इस स्मार्टफोन में बीएसआई सेंसर (BSI Sensor) के साथ 20.7 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें ओआईएस (OIS) फीचर शामिल है जिसके द्वारा कम रोशनी में भी शानदार फोटोग्राफी की जा सकती है।
वीडियों काॅलिंग (Video calling) के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसके अतिरिक्त फोन में हेक्सा कोर प्रोसेसर (Hexa core processor) दिया गया है जिसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर (quadcore) तथा 1.7 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर (dual core) शामिल है।
फोन में 2जीबी रैम तथा 8जीबी इंबिल्ट स्टोरेज के अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 64 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए 2430 एमएएच की बैटरी दी गई है तथा कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाईफाई, माइक्रो यूएसबी और एनएफसी उपलब्ध हैं।
इससे जुडी अन्य खबरों के इस लिंक पर क्लिक करें :-
Comments
Post a Comment