विश्व की बहुप्रचलित हेंडसेट निर्माता कंपनी एप्पल (Apple) ने हाल ही में आईपोड टच 16जीबी (ipod touch 16gb) वर्जन को लाॅन्च किया है।
इससे पहले बाजार में आईपोड टच केवल 32जीबी और 64जीबी वर्जन में ही उपलब्ध् थे तथा 16जीबी वर्जन वाला आईपोड बिना कैमरा के केवल सिल्वर रंग में ही मुहैया थे।
किंतु अब कंपनी इसे विभिन्न रंगो तथा 5.0 मेगापिक्सल आईसाइट (isight) रियर कैमरा के साथ उपलब्ध कराएगी।
कैमरे में अन्य फीचर्स में एलईडी फ्लैश (LED flash), टैप टू फोकस (Tap to focus) और फेस डिटेक्शन (Face detection) शामिल हैं।
आईपोड टच 16जीबी में लगभग सभी फीचर 32जीबी और 64जीबी के समान ही हैं यह आईओएस 7 (ios 7) पर कार्य करता है और इसमें 4.0 इंच का रेटिना डिसप्ले (Retina display) के साथ ए5 प्रोसेसर (A5 processor) का उपयोग किया गया है।
कंपनी के अनुसार इसकी बैटरी 40 घंटे का आॅडियो प्लेबैक टाइम तथा 8 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है। भारतीय बाजार में आईपोड 16जीबी वर्जन की कीमत 16,900 रुपए है जबकि बिना कैमरे वाले माॅडल की कीमत 17,800 रुपए थी।
Comments
Post a Comment