एलजी इलेक्ट्राॅनिक्स ने जीपैड सीरीज में एलजी जी पैड 10.1 टैबलेट को लाॅन्च किया है जो कि वाइल्ड स्क्रीन डिसप्ले (Wild Screen display) के साथ उपभोक्ताओं को शानदार मल्टीमीडिया (Multimedia) का अनुभव देने में सक्षम है।
वैसे कंपनी ने सबसे पहले इसे यूरोप में हुए टेक शो एमईडीपीआई 2014 (MedPI 2014) में पेश किया था। इस टैबलेट में खास बात यह है कि इसमें डुअल विंडोज (dual window) के साथ कई महत्वपूर्ण फीचर्स का उपयोग किया गया है।
इन महत्वपूर्ण फीचर्स में टच एंड शूट (Touch and Shoot), गेस्चर शाॅट फाॅर सेल्फ़िस (Gesture Shot for Selfies) और स्मार्ट कीबोर्ड (Smart keyboard) शामिल हैं। इसमें दी गई डुअल विंडो के द्वारा उपभोक्ता एक साथ दो विंडोज ओपन कर कार्य कर सकते हैं।
http://gadgets.ndtv.com/tablets/news/lg-g-pad-101-global-roll-out-begins-554146
जीपैड 10.1 के अन्य तकनीकी अन्य पक्ष की बात करें तो इसमें 1280x800 पिक्सल रेजल्यूशनवाला आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) दिया गया है तथा एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4.2 किटकैट (Android kitkat) पर आधारित होने के साथ ही इसमें चिपसेट के तौर पर 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन (Quadcore Qualcomm snapdragan) का उपयोग किया गया है।
शानदार पावर बैकअप के लिए टैबलेट में 8,000 एमएएच की बैटरी दी गई है तथा कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए इसमें वाईफाई व ब्लूटूथ की सुविधा शामिल है। अन्य फीचर्स के तौर पर क्यूपेयर 2.0 दिया गया है जिसके माध्यम से उपभोक्ता काॅल व मैसेज का जवाब आसानी से दे सकते हैं।
वहीं टैबलेट में यूएक्स फीचर व नोक कोड का इस्तेमाल किया गया है। जल्द ही एलजी जी पैड यूरोप, एशिया और अमेरिका में उपलब्ध होगा। फिलहाल कंपनी द्वारा कीमत की घोषणा नहीं की गई है।
Comments
Post a Comment