कभी बड़े-बड़े कीपैड के सामने छोटी सी स्क्रीन दिखती ही नहीं थी लेकिन आज स्क्रीन के बढ़ते साइज ने फोन से कीपैड को ही गायब कर दिया है। बड़ी स्क्रीन वाले फोन के बढ़ते ट्रेंड पर मुकेश कुमार सिंह की एक रिपोर्ट। मोबाइल फोन को लेकर अक्सर किसी न किसी से हमारी चर्चा होती रहती है। एक दिन एक महोदय हमारे आॅफिस में आए और मोबाइल तकनीक पर उन्होंने जिक्र शुरू कर दिया। मोबाइल ट्रेंड की बातें हुईं, टच स्क्रीन पर भी चर्चा की गई और बाद में प्रोसेसर व रैम तक का जिक्र आया। ये साधरण बातें थीं जो रोज हुआ करती थीं लेकिन एक मोबाइल ट्रेंड के बारे में उन्होंने कहा कि सर पंद्रह साल पहले का चलन एक बार फिर से मोबाइल में देखने को मिल रहा है। मैंने भी जानने में उत्सुकता दिखाई। पूछा- वह क्या? उन्होंने कहा- जब भारत में फोन नया-नया आया था तो लोग उसे हाथ में लेकर चलते थे और दिखाते थे कि मेरे पास मोबाइल है। बीच में यह चलन खत्म हो गया था। परंतु हाल के दिनों में आप फिर से देख सकते हैं। लोग मोबाइल फोन दिखाने लगे हैं कि देखो मेरे पास फलां ब्रांड का मोबाइल फोन है। अब मोबाइल ज्यादा स्टाइलिश हो गय