एली (LG) के कर्व स्क्रीन फोन जी फ्लेक्स (LG G Flex) के
बाद अब जोलो ने भी भारत में अपना कर्व स्क्रीन फोन क्यू900टी (Xolo Q900T) को पेश किया
है। जहां एलजी क्यू900टी के लिए आपको 60 हजार रुपए चुकना होगा वहीं जोलो का
कर्व फोन आपकी बजट में है। फोन भारतीय बाजार में 11,999 रुपए में उपलब्ध
है।
फोन में 4.7 इंच का कर्व डिसप्ले है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280x720 पिक्सल है। आईपीएस तकनीक से लैस इस फोन में 2.5 डी कर्व ऐज स्क्रीन है जहां आप 178 डिग्री से भी फोन पर चीजों को साफ व स्पष्ट रूप से देख सकते हैं।
9.25 एमएम मोटाई वाले इस फोन में दोहरा सिम सपोर्ट है और आप दो जीएसएम नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। फोन में 8.0 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 2.0 मेगापिक्सल का है। फोन एचडी वीडियो (HD) प्लेबैक में सक्षम है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन (Android Operating 4.2 Jellybean) आधारित इस फोन में 1 जीबी की रैम मैमोरी है और 4 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। एक्सटरनल मैमोरी की बात करें तो 32 जीबी तक का कार्ड सपोर्ट है। जोलो क्यू900टी में 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है और कंपनी 3.5 घंटे टाॅकटाइम और 367 घंटे स्टैंडबाॅय टाइम का दावा करती है।
मीडियाटेक (Mediatech) चिपसेट आधारित इस फोन में 1.5 गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही बेहतर ग्राफिक्स के लिए पावरवीआर एसजीएक्स544 ग्राफिक्स प्रोसेसर है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई और ब्लूटूथ के अलावा जीपीएस भी है।
फोन में 4.7 इंच का कर्व डिसप्ले है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280x720 पिक्सल है। आईपीएस तकनीक से लैस इस फोन में 2.5 डी कर्व ऐज स्क्रीन है जहां आप 178 डिग्री से भी फोन पर चीजों को साफ व स्पष्ट रूप से देख सकते हैं।
9.25 एमएम मोटाई वाले इस फोन में दोहरा सिम सपोर्ट है और आप दो जीएसएम नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। फोन में 8.0 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 2.0 मेगापिक्सल का है। फोन एचडी वीडियो (HD) प्लेबैक में सक्षम है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन (Android Operating 4.2 Jellybean) आधारित इस फोन में 1 जीबी की रैम मैमोरी है और 4 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। एक्सटरनल मैमोरी की बात करें तो 32 जीबी तक का कार्ड सपोर्ट है। जोलो क्यू900टी में 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है और कंपनी 3.5 घंटे टाॅकटाइम और 367 घंटे स्टैंडबाॅय टाइम का दावा करती है।
मीडियाटेक (Mediatech) चिपसेट आधारित इस फोन में 1.5 गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही बेहतर ग्राफिक्स के लिए पावरवीआर एसजीएक्स544 ग्राफिक्स प्रोसेसर है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई और ब्लूटूथ के अलावा जीपीएस भी है।
Comments
Post a Comment