माइक्रोमैक्स द्वारा लाॅन्च किए गए कैनवस सीरीज के कैनवस एनगेज (#canvas engage) में सबसे बड़ी खासियत है कि यह कम बजट में होने के साथ ही नए आॅपरेटिंग एंडराॅयड किटकैट 4.4.2 पर आधारित है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 6,100 रुपए है।
कैनवस एनगेज के अन्य तकनीकी पक्ष की बात करें तो इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (#quad-core processor) का उपयोग किया गया है तथा 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है।
आॅटो फोकस और फ्लैश के साथ 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है तथा वीडियो काॅलिंग की सुविधा के लिए 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। फोन में 512 एमबी रैम है तथा एक्सपेंडेबल मैमोरी के लिए कार्ड स्लाॅट भी दिया गया है।
डुअल सिम सपोर्ट के साथ फोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस दिए गए हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 5 घंटे का टाॅकटाइम और 200 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।
कैनवस एनगेज में कुछ प्रीलोडेड एप्लिकेशन भी उपलब्ध हैं जैसे ओपेरा (#opera), एमलाइव (M!live), गेटइट (#getit), एमगेम (#M!game) और किंगसॉफ्ट ऑफिस (#kingsoft office) आदि।
Comments
Post a Comment