स्मार्टफोन बाजार में लगातार नए डिवाइस लाॅन्च हो रहे हैं और अब इस श्रेणी में भारतीय स्मार्टफोन कंपनी अराइज (#arise) भी पीछे नहीं रहना चाहती। इसीलिए अराइज मोबाइल्स (#arise mobiles) ने भारतीय उपभोक्ताओं की पसंद व बजट को देखते हुए एंडराॅयड स्मार्टफोन लाॅन्च किया है।
सीजार एआर-44 (#Czar AR-44) नाम से लाॅन्च किए गए इस स्मार्टफोन की कीमत मात्र 4,499 रुपए है। फोन में लगभग सभी आधुनिक फीचर्स का उपयोग किया गया है।
फोन के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो यह एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन पर आधारित है तथा 1.2 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
फोन में 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.0 इंच का कपैसिटिव टच स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है। इसके अतिरिक्त अराइज सीजार एआर 44 में फोटोग्राफी के लिए फ्लैश के साथ 2.0 मेगापिक्सल रियर व वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन का वजन मात्र 120.5 ग्राम है तथा डुअल सिम सपोर्ट आधारित है।
फोन में 512 एमबी रैम तथा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी (#expandable memory) के माध्यम से डाटा स्टोरेज किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है। अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोन में 3जी नेटवर्क की सुविधा के साथ वाईफाई, ब्लूटूथ, एज और जीपीआरएस उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment