स्मार्टफोन बाजार में बेहतर प्रोसेसर पर आधारित फोन की प्रतिस्पर्धा सी छा गई है और इसी श्रेणी में विकेडलीक (#wicked leak) ने भी वैमी नियो (#wammy neo) नाम से आॅक्टाकोर आधारित स्मार्टफोन लाॅन्च किया है।
इस फोन में खास बात यह है कि इसमें आॅक्टाकोर (#octa core) के साथ ही एक्वा प्रोटेक्ट तकनीक (#aqua protect technology) का भी उपयोग किया गया है।
आकर्षक डिजाइन के साथ कई बेहतरीन फीचर्स से वैमी नियो में डुअल सिम (#dual sim) सपोर्ट दिया गया है। साथ ही फोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस (#gps0 दिए गए हैं।
फोन में 8जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त एक्सपेंडेबल मैमोरी के लिए 64जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। वैमी नियो में दी गई बैटरी कंपनी के अनुसार 5 से 6 दिन का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।
फोन अंग्रेजी व हिंदी के अतिरिक्त कई अन्य भाषाओं में कार्य करने में सक्षम है तथा भारतीय बाजार में सफेद व काले रंग में उपलब्ध इस फोन की कीमत 11,990 रुपए है।
तकनीकी पक्ष
आॅपरेटिंग:- एंडराॅयड 4.2 जेलीबीन
स्क्रीन रेजल्यूशन:- 1280x720 पिक्सल
डिसप्ले:- 5.0 इंच एचडी आईपीएस
प्रोसेसर:- 1.7 गीगाहर्ट्ज एमटी6592
रियर कैमरा:- 13.0 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा:- 5.0 मेगापिक्सल
रैम:- 2जीबी
बैटरी:- 2200 एमएएच
Comments
Post a Comment