और ताकतवर हुआ ईलाइफ।
सैमसंग
और माइक्रोमैक्स के मुकाबले जियोनी (#Gionee) भारत में नया है। परंतु जिस तरह से
कंपनी ने अपने प्रोडक्ट पेश किए हैं उसे देखकर लगता नहीं कि कंपनी नई है।
कंपनी ने न सिर्फ कम रेंज में बल्कि उची रेंज में भी एक से बढ़कर एक उतारे।
जहां भारतीय निर्माता अभी तक 20 हजार से ऊपर के फोन लाॅन्च करने में सोच
रहे हैं। वहीं जियोनी ने ईलाइफ ई7 (#Elife E7) के साथ दूसरा फोन पेश किया है जिसकी कीमत 20 हजार से
ज्यादा है। हालांकि कीमत के साथ फोन फीचर के मामले में भी किसी भी ब्रांड
को टक्कर देने में सक्षम है। सबसे पहले बात करते हैं फोन के लुक की।
लुक
ई7 (#Gionee Elife E7) देखने में स्मार्ट है। 5.5 इंच की डिसप्ले के साथ यह फोन आपको पसंद भी आएगा लेकिन लुक के मामले में हमें कंपनी के ई-लाइफ ई6 (#Elife E6) और ई5 (#Elife E5) ज्यादा स्लीक और बेहतर लगे। हालांकि फोन हाथ में लेने पर अपनी क्वालिटी का अहसास कराता है और बेहतर बिल्ट और शानदार फिनिशिंग इसे हाथ में लेने के लिए मजबूर करेंगे। फोन के मुख्य पैनल पर कोई भी हार्डवेयर बटन नहीं दिया गया है आपको पूरी तरह टच पर ही निर्भर रहना होगा।
लुक
ई7 (#Gionee Elife E7) देखने में स्मार्ट है। 5.5 इंच की डिसप्ले के साथ यह फोन आपको पसंद भी आएगा लेकिन लुक के मामले में हमें कंपनी के ई-लाइफ ई6 (#Elife E6) और ई5 (#Elife E5) ज्यादा स्लीक और बेहतर लगे। हालांकि फोन हाथ में लेने पर अपनी क्वालिटी का अहसास कराता है और बेहतर बिल्ट और शानदार फिनिशिंग इसे हाथ में लेने के लिए मजबूर करेंगे। फोन के मुख्य पैनल पर कोई भी हार्डवेयर बटन नहीं दिया गया है आपको पूरी तरह टच पर ही निर्भर रहना होगा।
खूबी
बेहतर क्वालिटी।
शानदार हार्डवेयर।
आकर्षक डिजाइन।
खामी
पुराना एंडराॅयड।
ओमिगो इंटरफेस।
हार्डवेयर
जियोनी ईलाइफ ई7 को बेहतर हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया गया है। फोन में 5.5 इंच का फुल (Full HD) एचडी डिसप्ले है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 (Corning Gorilla Glass3) कोटेड है जो इसे छोटी-माटी रगड़ से बचाती है। फोन को क्वालकाॅम के सबसे नवीन चिपसेट स्नैपड्रैगन 800 (Qualcomm Snapdragon 800) पर पेश किया गया है। बेहतर ताकत प्रदान करने के लिए इसमें 2.2 गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर (Quad Core Processor) प्रोेसेसर दिया गया है। भारतीय बाजार में फोन 16 जीबी और 32 जीबी माॅडल के साथ उपलब्ध है। हमने 16 जीबी माॅडल का परीक्षण किया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ऐज, 3जी और वाई-फाई है।
साॅफ्टवेयर
जियोनी ईलाइफ ई7 को एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन (Androi 4.2 Jellybean) पर पेश किया गया है। हालांकि आॅपरेटिंग थोड़ा पुराना है जबकि एंडराॅयड 4.4 (Amndroid 4.4 Kitkat) को दस्तक दिए हुए भी काफी समय हो गया है। उपयोग में नया बनाने के लिए कंपनी ने इसे ओमिगो इंटरफेस से लैस किया है जो बहुत हद तक आईओएस (एप्पल के डिवायस) से मिलता-जुलता है। होम पैनल पर ही आपको एप्लिकेशन (#Application) मिलेंगे जिन्हें आप स्वाइप कर देख सकते हैं। उपयोग के मामले में फोन बहुत शानदार है लेकिन हमें होम पैनल पर थोड़ा लैग देखने को मिला। हालांकि यह बड़े-बड़े एप्लिकेशन और गेम हैंडल करने में सक्षम था। फोन में पहले से ही कुछ बेहतर ग्राफिक्स वाले गेम उपलब्ध हैं। वहीें फोन में गेम जोन दिया गया है जहां से आप कुछ गेम मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। फोन में एक्स रेंडर जैसे बेहतरीन एप्लिकेशन भी मिलेंगे।
जियोनी ईलाइफ ई7 को बेहतर हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया गया है। फोन में 5.5 इंच का फुल (Full HD) एचडी डिसप्ले है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 (Corning Gorilla Glass3) कोटेड है जो इसे छोटी-माटी रगड़ से बचाती है। फोन को क्वालकाॅम के सबसे नवीन चिपसेट स्नैपड्रैगन 800 (Qualcomm Snapdragon 800) पर पेश किया गया है। बेहतर ताकत प्रदान करने के लिए इसमें 2.2 गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर (Quad Core Processor) प्रोेसेसर दिया गया है। भारतीय बाजार में फोन 16 जीबी और 32 जीबी माॅडल के साथ उपलब्ध है। हमने 16 जीबी माॅडल का परीक्षण किया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ऐज, 3जी और वाई-फाई है।
साॅफ्टवेयर
जियोनी ईलाइफ ई7 को एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन (Androi 4.2 Jellybean) पर पेश किया गया है। हालांकि आॅपरेटिंग थोड़ा पुराना है जबकि एंडराॅयड 4.4 (Amndroid 4.4 Kitkat) को दस्तक दिए हुए भी काफी समय हो गया है। उपयोग में नया बनाने के लिए कंपनी ने इसे ओमिगो इंटरफेस से लैस किया है जो बहुत हद तक आईओएस (एप्पल के डिवायस) से मिलता-जुलता है। होम पैनल पर ही आपको एप्लिकेशन (#Application) मिलेंगे जिन्हें आप स्वाइप कर देख सकते हैं। उपयोग के मामले में फोन बहुत शानदार है लेकिन हमें होम पैनल पर थोड़ा लैग देखने को मिला। हालांकि यह बड़े-बड़े एप्लिकेशन और गेम हैंडल करने में सक्षम था। फोन में पहले से ही कुछ बेहतर ग्राफिक्स वाले गेम उपलब्ध हैं। वहीें फोन में गेम जोन दिया गया है जहां से आप कुछ गेम मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। फोन में एक्स रेंडर जैसे बेहतरीन एप्लिकेशन भी मिलेंगे।
जहां अंतर्राष्ट्रीय निर्माता दोहरे सिम स्मार्टपफोन की ओर रूख कर रहे हैं। वहीं जियोनी ने ईलाइफ ई5 और ईलाइफ ई6 के बाद अब ईलाइफ ई7 को भी सिंगल सिम के साथ पेश किया है। वहीं अन्य ईलाइफ की तरह इस फोन में माइक्रोसिम का उपयोग किया गया है।
मल्टीमीडिया
फोन में मुख्य कैमरा 16.0 मैगापिक्सल का है जबकि सेकेंडरी कैमरा 8.0 मेगापिक्सल का है। इस मामले में इसकी बराबरी कोई डिवायस नहीं कर सकता। फोन में 16.0 मेगापिक्सल कैमरे से ली गई पिक्चर की क्वालिटी बहुत ही बेहतर मिली। कहा जा सकता है की इस रेंज मे यह सबसे शानदार कैमरा फ़ोन मे से एक है। फ्रंट कैमरा भी बेहतर तस्वीर लेने में सक्षम है। म्यूजिक के मामले में फोन बहुत अच्छा है और सावन जैसे म्यूजिक एप्लिकेशन इसकी उपयोगिता को और बढ़ाते हैं।
क्यों खरीदें
जियोनी ईलाइपफ ई7 को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। परपफाॅर्मेंस के मामले में फोन में कहीं से कोई कमी नहीं मिली। फुल एचडी डिसप्ले और ताकतवर कैमरा इसकी उपयोगिता को और बढ़ाते हैं। फोन की बिल्ट क्वालिटी शानदार है और इस बजट में यह किसी भी फोन को टक्कर देने का दम रखता है। बैटरी बैकअप अच्छा है और एक बार पूरी तरह से चार्ज करने पर एक दिन से ज्यादा चली।
क्यों न खरीदें
न खरीदने के कुछ ही कारण हो सकते हैं। एक तो आप पफोन की मैमोरी एक्सपेंड नहीं कर सकते। वहीं ओमिगो यूआई के साथ यह थोड़ा लैग कर रहा था। वहीं एंडराॅयड थोड़ा पुराना कहा जा सकता है।
विकल्प
जियोनी ईलाइफ ई7 की कीमत 26,490 रुपए है। विकल्प के तौर पर गूगल नेक्सस5 देखा जा सकता है जिसकी कीमत 28,999 रुपए है। सैमसंग गैलेक्सी एस4 भी अच्छा विकल्प हो सकता है।
फोन में मुख्य कैमरा 16.0 मैगापिक्सल का है जबकि सेकेंडरी कैमरा 8.0 मेगापिक्सल का है। इस मामले में इसकी बराबरी कोई डिवायस नहीं कर सकता। फोन में 16.0 मेगापिक्सल कैमरे से ली गई पिक्चर की क्वालिटी बहुत ही बेहतर मिली। कहा जा सकता है की इस रेंज मे यह सबसे शानदार कैमरा फ़ोन मे से एक है। फ्रंट कैमरा भी बेहतर तस्वीर लेने में सक्षम है। म्यूजिक के मामले में फोन बहुत अच्छा है और सावन जैसे म्यूजिक एप्लिकेशन इसकी उपयोगिता को और बढ़ाते हैं।
क्यों खरीदें
जियोनी ईलाइपफ ई7 को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। परपफाॅर्मेंस के मामले में फोन में कहीं से कोई कमी नहीं मिली। फुल एचडी डिसप्ले और ताकतवर कैमरा इसकी उपयोगिता को और बढ़ाते हैं। फोन की बिल्ट क्वालिटी शानदार है और इस बजट में यह किसी भी फोन को टक्कर देने का दम रखता है। बैटरी बैकअप अच्छा है और एक बार पूरी तरह से चार्ज करने पर एक दिन से ज्यादा चली।
क्यों न खरीदें
न खरीदने के कुछ ही कारण हो सकते हैं। एक तो आप पफोन की मैमोरी एक्सपेंड नहीं कर सकते। वहीं ओमिगो यूआई के साथ यह थोड़ा लैग कर रहा था। वहीं एंडराॅयड थोड़ा पुराना कहा जा सकता है।
विकल्प
जियोनी ईलाइफ ई7 की कीमत 26,490 रुपए है। विकल्प के तौर पर गूगल नेक्सस5 देखा जा सकता है जिसकी कीमत 28,999 रुपए है। सैमसंग गैलेक्सी एस4 भी अच्छा विकल्प हो सकता है।
Gionee Elife E7- Full phone specifications
आकारः 150.6 x 75 x 9.5 एमएम
वजनः 150 ग्राम
मैमोरीः 16जीबी
वजनः 150 ग्राम
मैमोरीः 16जीबी
बैटरीः 2,500 एमएएच
स्क्रीनः 5.5 इंच, कपैसिटिव
टाॅकटाइम/स्टैंडबाॅय (घंटे): -/-
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 5.0 मेगापिक्सल
फ्रीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
स्क्रीनः 5.5 इंच, कपैसिटिव
टाॅकटाइम/स्टैंडबाॅय (घंटे): -/-
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 5.0 मेगापिक्सल
फ्रीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
कीमतः 26,490 रुपए
आखिरी फैसला
रूपरंग- 8/10
विशेषताएं- 9/10
कार्यक्षमता- 8/10
प्रयोग में सुविधा- 8/10
पैसे की वसूली- 9/10
कुल- 84%
Comments
Post a Comment