स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (#motorola) ने अभी हाल ही में मोटो (#moto) सीरीज में मोटो जी और मोटो एक्स (#moto x) बाजार में उतारे हैं और उन्हें उपभोक्ताओं द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है।
उपभोक्ताओं के मध्य बढ़ती इसी लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी अब मोटो सीरीज में मोटो ई बाजार में उतारने की तैयारी में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी 13 मई 2014 को लंदन व दिल्ली में होने वाले इवेंट में मोटो ई को आॅफिशियली तौर पर लाॅन्च करेगी।
ब्लाॅग व ट्विट पर इस फोन के लाॅन्च की खबर के साथ ही इसके तकनीकी पक्ष की भी जानकारी दी गई है। मोटो ई में 4.3 इंच की स्क्रीन है किंतु रेजोल्यूशन की जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद है कि यह फोन एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित होगा।
इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर (#dual core processor) दिया गया है। फोन में 1जीबी रैम तथा 3जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है साथ ही इसमें एक्सपेंडेबल मैमोरी के लिए माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया गया है जो कि मोटो जी और मोटो एक्स में नदारद था।
मोटो ई में 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा पावर बैकअप के लिए 1900 एमएएच की बैटरी दी गई हो सकती है। अब केवल इंतजार है मोटो ई के लाॅन्च होने का ताकि इसके अन्य स्पेसिफिकेशंस और कीमत का खुलासा हो सके। जहां तक कीमत की बात है तो मोटो ई कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा।
Comments
Post a Comment