सैमसंग ने अपना बेहतरीन डिवाइस गैलेक्सी एस5 (#samsung galaxy s5) कुछ ही माह पहले स्मार्टफोन बाजार में लाॅन्च किया था जो कि उपभोक्ताओं के मध्य उसके फीचर्स के साथ ही कीमत के कारण भी काफी लोकप्रिय रहा है।
कंपनी ने गैलेक्सी एस5 को सबसे पहले बर्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (#mobile world congress0 के दौरान प्रदर्शित किया था। भारत में लाॅन्च के समय फोन की कीमत 51,500 रुपए थी किंतु कुछ ही समय बाद इसकी कीमत गिरकर 46,000 तक पहुंच गई थी।
सैमसंग गैलेक्सी एस5 के दाम यहीं आकर नहीं रूके और अब फोन और भी कम कीमत में आॅनलाइन साइट पर उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट (#flipkart) पर इस फोन की कीमत 40,990 है वहीं स्नैपडील (#snapdeal) पर यह फोन 40,011 रुपए में बिक रहा है।
आॅनलाइन साइट अमेजन डाॅट काॅम (#amazon.com) पर गैलेक्सी एस5 सबसे कम कीमत के साथ 39,990 रुपए में उपलब्ध है। सैमसंग गैलेक्सी एस5 के तकनीकी पक्ष की बात करें तो इसमें 5.1 इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन (#amoled screen) है तथा छोटी मोटी रगड़ से स्क्रैच से बचाने के लिए उस पर कार्निंग गोरिल्ला ग्लास (#corning gorilla glass) का उपयोग किया गया है।
फोन में आईफोन की भांति फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। फोन में 2जीबी रैम है तथा माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 128 जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी स्टोरेज की जा सकती है। सैमसंग गैलेक्सी एस5 एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4.2 किटकैट पर आधारित है तथा पावर बैकअप के लिए फोन में 2800 एमएएच बैटरी दी गई है।
फोन में 2.5 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (#quadcore processor) दिया गया है तथा फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और विडियों काॅलिंग के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी शामिल हैं।
Comments
Post a Comment