स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (motorola) ने अभी हाल ही में मोटो सीरीज में मोटो जी (#moto g) और मोटो एक्स (#moto x) बाजार में उतारे हैं और उपभोक्ताओं के मध्य इनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने अब मोटो सीरीज में मोटो ई को आॅफिशियली तौर पर बाजार में लाॅन्च किया है।
जिसकी जानकारी कंपनी ब्लाॅग व ट्विट के माध्यम से पहले ही दे चुकी थी। मोटो ई के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट आधारित मोटो ई में 540x960 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.3 इंच का आईपीएस स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है। स्क्रीन काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास कोटेड (#corning gorilla glass) है जो कि फोन को छोटी मोटी रगड़ से बचाने में सक्षम है।
इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 200 का इस्तेमाल किया गया है। फोन में सिंगल कोर सीपीयू उपलब्ध है। मोटो ई में 1जीबी रैम तथा 4जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ ही एक्सपेंडेबल मैमोरी के लिए माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध है जिसके द्वारा 32 जीबी तक डाटा स्टोरेज किया जा सकता है।
मोटो ई में 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा पावर बैकअप के लिए 1980 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए ब्लूटूथ 4.0, वाईफाई, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी शामिल हैं। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 6,999 रुपए है। मोटो जी और मोटो एक्स की तरह मोटो ई भी केवल आॅनलाइन साइट फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध होगा। मोटो ई बाजार में पहले से उपलब्ध सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड को कड़ी टक्कर दे सकता है।
Comments
Post a Comment