एलजी इलेक्ट्राॅनिक्स (#LG Electronics) द्वारा बर्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (#mobile world congress) के दौरान प्रदर्शित किए गए स्मार्टफोन एलजी जी प्रो 2 (#LG G Pro 2) को हाल ही में एशिया में लाॅन्च किया गया था। जिसमें हांगकांग, ताइवान, सिंगापुर, फिलीपियन, वियतनाम, इंडोनेशिया आदि शामिल थे।
अब कंपनी ने इसे भारतीय स्मार्टफोन बाजार में भी लाॅन्च कर दिया है जो कि आॅनलाइन साइट्स (#online sites) पर 49,900 रुपए में उपलब्ध है। जबकि एमआरपी के अनुसार फोन की कीमत 51,500 रुपए है।
एलजी जी प्रो 2 के तकनीकी पक्षों पर नजर डालें तो यह एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित है। फोन में 1080x1920 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 5.9 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है।
चिपसेट के तौर पर 2.26 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ ही क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 800 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। फोन में 3जीबी रैम तथा यह फोन दो वर्जन 16 व 32 जीबी में उपलब्ध है।
एक्सपेंडेबल मैमोरी के लिए माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 64जीबी तक डाटा स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है। एलजी जी प्रो 2 में एलईडी फ्लैश व ओआईएस के साथ 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जबकि वीडियो काॅलिंग के लिए 2.1 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर एलजी जी प्रो 2 में वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, जीपीआरएस, एज, 3जी और 4जी शामिल हैं। पावर बैकअप के लिए 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है। बाजार में एलजी जी प्रो 2 ब्लैक, व्हाइट और वाइन रेड कलर में उपलब्ध होगा।
Comments
Post a Comment