न जाने मोटो ई (#moto e) फोन में ऐसा क्या है कि उससे संबंध में एक कोई छोटी सी चीज भी बड़ी सुर्खियां बन जाती है। सबसे पहले मोटो ई के लाॅन्च को लेकर हलचल। फिर मोटो ई के बुकिंग (#booking) और उसके बाद स्टाॅक खत्म होना।
आज सुबह से मोटो ई का स्टाॅक आना भी एक बड़ी खबर बनी हुइ है। परंतु जरा उन लोगों का भी हाल जान लें जो फोन की बुकिंग के लिए फ्लिपकार्ट (#flipkart) पर जा रहे हैं।
फिलहाल मोटो ई की बुकिंग किसी बड़ी सिर दर्दी मोल लेने से कम नहीं है। मोटो ई की बिक्री सिर्फ आॅन लाइन स्टोर (#online store) फ्लिपकार्ट द्वारा किया जा रहा है लेकिन फिलहाल बुकिंग के दौरान स्थिति आईआरसीटीसी (#irctc) में तत्काल टिकट बुकिंग के जैसी है।
बार-बार साइट में ऐरर आ जाता है। साइट पर फोन का चुनाव से लेकर बुकिंग तक आपको पचास तरह की परेशानियों का समना करना पड़ सकता है। कभी साइट ओपन करने पर ही साइट हैंग (#hang) का पेज दिखाई देता है और अगर यह भी खुल जाए तो मोटो ई की बुकिंग तक आते आते साइट इंटरनल सर्वर एरर (#error) दिखा देती है।
इस प्रकार की और भी कई परेशानियां है जैसे फोन का चुनाव के करने के बावजूद भी यहाँ पर यह लिखा आएगा कि आपने किसी प्रोडेक्ट का चुनाव नहीं किया है इत्यादि। अंतत आपको बता दूं कि फिर से फोन कमिंग सून (#coming soon) हो गया है।
Comments
Post a Comment