एलजी इलेक्ट्राॅनिक्स (#LG Electronics) ने स्मार्टफोन बाजार में वाह वाही बटोरने के बाद अब टैबलेट पोर्टफोलियो में जी पैड सीरीज (#G Pad Series) के तीन नए टैबलेट शामिल किए हैं। एलजी ने जीपेड डिवाइस जी पैड 7.0(#G pad 7.0) , जी पैड 8.0 (G pad 8.0) और जी पैड 10.1 (#G pad 10.1) को यूरोप में 13 से 16 मई तक चलने वाले टेक शो एमईडीपीआई 2014 (MedPI 2014) में पेश किया है।
जीपेड सीरीज में पेश किए गए तीनों टैबलेट (Tablet) को उपभोक्ताओं की पसंद को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। जी पेड सीरीज टैबलेट के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो जी पेड 7.0 आकार व डिजाइन में छोटा है जिससे उसे हाथ में लेना काफी आरामदायक है साथ ही बेहतरीन कार्यक्षमता में भी सक्षम है।
वहीं जी पेड 8.0 में 8.0 इंच के स्क्रीन डिसप्ले है जो कि मध्य आकार का टैबलेट है तथा स्मूथ मल्टीटाॅस्किंग (#multitasking) के साथ ही बेहतरीन मल्टीमीडिया (#multimedia) का अनुभव दे सकता है। इसके अतिरिक्त जी पेड 10.1 टैबलेट में बड़ी स्क्रीन डिसप्ले के साथ ही बैटरी बैकअप भी बेहतर है जिस पर कई घंटे तक मनोरंजन का आनंद लिया जा सकता है।
एलजी द्वारा पेश किए गए तीनों टैबलेट में यूएक्स फीचर (UX feature) और नोक कोड (#knock code) का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही कंपनी का कहना है कि जी पेड सीरीज टैबलेट के अन्य स्पेसिफिकेशंस व कीमत के बारे में जल्द ही घोषणा की जाएगी।
Comments
Post a Comment