इंटेक्स (#intex) हेंडसेट निर्माता कंपनी ने एचडी स्मार्टफोन सीरीज में एक्वा आई5 एचडी (#Aqua i5 HD) स्मार्टफोन लाॅन्च किया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन आधारित इंटेक्स एक्वा आई 5 एचडी में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है।
फोन में एचडी डिसप्ले दिया है जो कि अत्यधिक खास विजुअल का अनुभव देने में सक्षम है। एक्वा आई5 एचडी में 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 5.0 इंच की स्क्रीन डिसप्ले दी गई है।
फोन में 13.0 मेगापिक्सल बैक कैमरा दिया गया है जिस पर उच्च रेजल्यूशन के साथ पिक्चर क्लिक की सुविधा उपलब्ध है। एचडी पिक्चर और विडियो रिकोर्डिंग की सुविधा के अलावा फोन में 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है।
एक्वा आई5 एचडी 1जीबी रैम और 4जीबी इंबिल्ट मैमोरी (#inbult memory) के अतिरिक्त कार्ड स्लाॅट भी दिया गया है जिसके माध्यम से 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी (#expandable memory) स्टोर की जा सकती है।
फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर आधारित है जिसके द्वारा मल्टीटास्क का अनुभव लिया जा सकता है। फोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए 3जी, वाईफाई, जीपीआरएस, एज, ब्लूटूथ और जीपीएस उपलब्ध हैं। भारतीय बाजार में यह फोन काले व सफेद दो रंगों में 9,990 रुपए की कीमत में उपलब्ध होगा।
Comments
Post a Comment