भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स (#micromax) ने कुछ समय पहले कैनवस एलांजा (#canvas elanza 2) बाजार में लाॅन्च किया था जो कि काफी लोकप्रिय रहा।
उपभोक्ताओं के बीच उसकी लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने अब इसी सीरीज में कैनवस एलांजा 2 लाॅन्च किया है, जिसकी कीमत 9,340 रुपए है। माइक्रोमैक्स कैनवस एलांजा 2 में 1280x720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का टीएफटी डिसप्ले दिया गया है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.3 जेलीबीन पर आधारित इस फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज के लिए 1जीबी रैम तथा 4जीबी रोम के अतिरिक्त 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी की भी सुविधा उपलब्ध है।
कैनवस एलांजा 2 में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है तथा फ्लैश के साथ 8.0 मेगापिक्सल बैक कैमरा और विडियो काॅलिंग के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। फोन में पावर बैकअप के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 7.5 घंटे का टाॅकटाइम व 240 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाईफाई व जीपीएस की सुविधा उपलब्ध है। माइक्रोमैक्स कैनवस एलांजा 2 में प्रीलोडेड एप्लिकेशनंस के तौर पर किंग्साॅफ्ट(#kingsoft), ओपेरा(#opera), एमलाइव (#M!Live), रिवायर फोन बुक (#reverie phonebook) और स्मार्टपैड (#smartpad) के अतिरिक्त कुछ गेम जैसे बाउंस बाॅल क्लासिक, बब्बल एक्स स्लाइस व फुकरे शामिल हैं।
Comments
Post a Comment