नोकिया ने विंडोज फोन सीरीज लुमिया में अपना पहला डुअल सिम फोन लुमिया 630 को आज भारत में लाॅन्च कर दिया है। लुमिया सीरीज में पहला डुअल सिम फोन होने के साथ ही यह नोकिया का पहला डिवाइस है जिसे विंडोज फोन 8.1 आॅपरेटिंग पर पेश किया गया है। इसके साथ ही फोन में कई नए बदलाव भी किए गए हैं। लुमिया 630 (Nokia Lumia 630) में सिंगल सिम (1 सिम) और डुअल सिम (2सिम) माॅडल है।
नोकिया आशा (Nokia Asha) सीरीज की तरह लुमिया डुअल सिम में भी एक मास्टर सिम है जबकि दूसरा स्लेव सिम है। स्लेव सिम हाॅट स्वेपेबल है आप फोन को बगैर आॅफ किए इसे निकाल और लगा सकते हैं। दोनों स्लाॅट में माइक्रोसिम (Micro SIM) का प्रयोग होता है और इसमें दोहरा जीएसएम (GSM) सपोर्ट है। मास्टर सिम में आप 3जी का लाभ ले सकते हैं जबकि सेंकेंडरी सिम में आपको डाटा के लिए 2जी पर ही निर्भर रहना होगा।
विंडोज के नए आॅपरेटिंग विंडोज फोन8.1 (Windows Phone 8.1) आधारित इस डिवायस में दोहरा सिम (Dual SIM) को कई आकर्षक फीचर से लैस किया गया है। फोन में आप चाहें तो सिम 1 और सिम 2 के काॅलिंग व मैसेजिंग हिस्ट्री को अलग-अलग देख सकते हैं अन्यथा एक ही मेन्यू में दोनों का हिस्ट्री देखा जा सकता है। नए विंडोज में टाइल्स डिसप्ले में दो और तीन कॉलम में आईकॉन का विकल्प दिया गया है जबकि पहले सिर्फ दो काॅलम का ही विकल्प था।
लुमिया 630 का वजन मात्र 134 ग्राम है और 854x480
पिक्सल रेजल्यूशन वाला 11.43 सेमी. का स्क्रीन डिसप्ले है जिस पर बचाव के
लिए कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का उपयोग किया गया है। वहीं पावर बैकअप के
लिए 1830 एमएएच की बैटरी दी गई है और 512 एमबी रैम, 7जीबी फ्री क्लाउड
स्टोरेज के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड की भी सुविधा शामिल है। लुमिया 630
में 5.0 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
नोकिया लुमिया 520 (Lumia 520)और लुमिया 525 (Lumia 525) की तरह इस फोन में फ्लैश और वीडियो काॅलिंग के लिए सेकेंडरी कैमरा नहीं मिलेगा लेकिन अन्य लुमिया फ़ोन कि तरह यह भी कई आकर्षक रँगों मे उप्लब्ध है। नोकिया लुमिया 630 दोहरा सिम की कीमत 11,500 रूपए है। फ़िलहाल बाजार में केवल डुअल सिम फोन ही उपलब्ध होगा। सिंगल सिम फोन की कीमत 10, 500 रुपए है और यह फोन बाजार में एक महीने बाद उपलब्ध हो सकेगा।
Comments
Post a Comment