सैमसंग इंडिया कंट्री हेड,
मोबाइल फोन और डिजिटल इमेजिंग (Samsung India country head for mobile phones and digital imaging) , वीनीत तनेजा (Vineet Taneja) ने अपने पद से त्याग पत्र दे
दिया है। हालांकि सैमसंग ने इस बात की आधरिक पुष्टी नहीं की है लेकिन
इकोनाॅमिक्स टाइम्स द्वारा इस खबर को प्रकाशित की गई है।
गौरतलब है कि तनेजा ने मार्च 2013 में सैमसंग इंडिया कंट्री हेड, मोबाइल फोन और डिजिटल इमेजिंग के पद पर पदस्थ हुए थे। उन्हें रंजीत यादव के स्थान पर बहाल किया गया था। तनेजा इससे पहले भारत की प्रमुख मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल में अपनी सेवा दे चुके हैं।
एयरटेल से पहले तनेजा नोकिया इंडिया से जुड़े थे जबकि हिंदुस्तान यूनिलिवर के साथ उन्होंने 17 साल का कार्य किया है। सैमसंग अचानक त्यागपत्र देने के कारणों का तो फिलहाल पता नहीं चल पाया है। हालांकि कंपनी के अधिका रियों ने इस बात पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से मना कर दिया है।
गौरतलब है कि सैमसंग भारत सहित विश्व भर में नंबर एक मोबाइल निर्माता कंपनी है। कंपनी ने नोकिया की बादशाहत को खत्म कर नंबर का ताज प्राप्त किया है। परंतु पिछले कुछ साल के कंपनी के इतिहास पर नजर डालते हैं तो कंपनी के कई प्रमुख अधिकारियों ने त्यागपत्रा दिया है। जिनमें सुनील दत्त, रंजीत यादव, रुचिका बत्रा प्रमुख हैँ और अब वीनीत तनेजा का नाम शामिल हो गया है।
गौरतलब है कि तनेजा ने मार्च 2013 में सैमसंग इंडिया कंट्री हेड, मोबाइल फोन और डिजिटल इमेजिंग के पद पर पदस्थ हुए थे। उन्हें रंजीत यादव के स्थान पर बहाल किया गया था। तनेजा इससे पहले भारत की प्रमुख मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल में अपनी सेवा दे चुके हैं।
एयरटेल से पहले तनेजा नोकिया इंडिया से जुड़े थे जबकि हिंदुस्तान यूनिलिवर के साथ उन्होंने 17 साल का कार्य किया है। सैमसंग अचानक त्यागपत्र देने के कारणों का तो फिलहाल पता नहीं चल पाया है। हालांकि कंपनी के अधिका रियों ने इस बात पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से मना कर दिया है।
गौरतलब है कि सैमसंग भारत सहित विश्व भर में नंबर एक मोबाइल निर्माता कंपनी है। कंपनी ने नोकिया की बादशाहत को खत्म कर नंबर का ताज प्राप्त किया है। परंतु पिछले कुछ साल के कंपनी के इतिहास पर नजर डालते हैं तो कंपनी के कई प्रमुख अधिकारियों ने त्यागपत्रा दिया है। जिनमें सुनील दत्त, रंजीत यादव, रुचिका बत्रा प्रमुख हैँ और अब वीनीत तनेजा का नाम शामिल हो गया है।
Comments
Post a Comment