विश्व की प्रचलित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी (#HTC) ने हाल ही में अपना अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन डिजायर 210 (#HTC Desire 210) को लाॅन्च किया है। डिजायर 210 की कीमत 8,700 रुपए है।
लाॅन्च के साथ ही कंपनी ने यह भी घोषणा की थी कि यह फोन जल्द ही बाजार में सभी रिटेल और आॅनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। कंपनी इससे पहले डिजायर 310 के रूप में अपना बजट फोन बाजार में उतार चुकी है जो कि काफी लोकप्रिय भी रहा।
एचटीसी डिजायर के तकनीकी पक्ष की बात करें तो इसमें डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है तथा वजन मात्र 130 ग्राम है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन आधारित डिजायर 210 में 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है।
फोन में 4जीबी इंटरनल मैमोरी तथा 512 एमबी रैम के अतिरिक्त 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड (#micro SD Card) की भी सुविधा दी गई है। डिजायर 210 में 1 डुअलकोर प्रोसेसर के साथ ही चिपसेट के तौर पर मीडिया टेक एमटी6572एम का उपयोग किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और वीजीए सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है। फोन में पावर बैकअप के लिए 1300 एमएएच बैटरी उपलब्ध है तथा कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीआरएस, एज और माइक्रो यूएसबी (#micro usb) की सुविधा भी शामिल है। एचटीसी डिजायर 210 कम कीमत व बेहतर स्पेसिफिकेशनंस के कारण बाजार में उपलब्ध कई स्मार्टफोंस को टक्कर दे सकता है।
Comments
Post a Comment