हम खुश हो या दुखी, समय के अनुसार संगीत मौजूद हैं तथा उसे सुनना किसे पसंद नहीं है। खासतौर पर कहीं किसी लंबे सफर पर अकेले जाना हो तो स्वाभाविक सी बात है कि रास्ता और भी अधिक लंबा लगने लगता है। पूरे रास्ते बोरियत महसूस होती है। इस समय संगीत बहुत सुकून देता है। किंतु संगीत सुनने के लिए उपयोग किया जाने वाला ईयरफोन व हेडफोन भी ऐसा हो जो कि बेहतर म्यूजिक का आनंद देने के साथ ही आरामदायक भी हो।
आज बाजार में ऐसे कई हेडफोन व ईयरफोन मौजूद हैं जो कि दिखने में स्टाइलिश होने के साथ ही बेहतरीन म्यूजिक का मजा देने में भी सक्षम हैं। आगे हम आपको कुछ ऐसे ही स्टाइलिश ईयरफोन व हेडफोन की जानकारी दे रहें हैं।
प्लैट्राॅनिक्स बैकबीट गो:- म्यूजिक के लिए सिर पर भारी भरकम हेडसेट लगाने के बजाए यदि आप हल्का सा ब्लूटूथ पसंद करते हैं तो प्लैट्राॅनिक्स गो2 बेहतर विकल्प हो सकता है। इसमें न तो आपको ईयरफोन की तरह लंगी बायर लगाने की जरूरत है और न ही भारी भरकम हेडसेट को कानों में लगाए रखने की।
एक छोटा और पतला सा वायर, जिसके दोनों कोने पर ईयरबड लगे हैं, देखने में साधारण ब्लूटूथ से बिल्कुल अलग है। इसका वजन मात्र 14 ग्राम है और अच्छी बात कही जा सकती है कि इसे स्वेट प्रूफ बनाया गया है, अर्थात पसीने से खराब नहीं होगा।
परंतु बात जब साउंड और बैकबीट की क्वालिटी की हो तो शानदार कही जा सकती है। कनेक्टिविटी भी अच्छी है। इसका चार्जिंग टाइम कम है और बैटरी बैकअप भी शानदार है। लगभग 3 घंटे के चार्ज के बाद यह दस घंटे का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। 1,000 अतिरिक्त रुपए चुकाकर पावर बैंक भी ले सकते हैं। कीमत: 4,990 रुपए
उपभोक्ताओं के मध्य इनकी लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने फरारी हेडफोन पोर्टफोलियो में एक और हेडफोन शामिल करते हुए लोजिक 3 टी150 लाॅन्च किया है। जिस पर फरारी का लोगो उछलता हुआ घोड़ा लगा हुआ है तथा आरामदायक बड्स का उपयोग किया गया है।
वहीं इसमें एक बटन भी दिया गया है जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता काॅल आदि भी रिसीव कर सकता है। एक स्टैंडर्ड का अहसास कराने वाले इस हेडफोन में अच्छी साउंड क्वालिटी का आनंद लिया जा सकता है।
किंतु यह बहुत अच्छी साउंड क्वालिटी देने में सक्षम नहीं है। वहीं इस हेडफोन की रेंज में बाजार में उपलब्ध बोस और सनहाइजर के डिवाइस भी देखे जा सकते हैं। कीमतः 12,935 रुपए
ग्रूव्स जिप ईयरफोनः- एसटीके जिप बाजार में उपलब्ध अन्य ईयरफोन के मुकाबले बहुत ही अलग तरह का ईयरफोन है जो कि स्टाइल व डिजाइन के समावेश से मिलकर बना है। इस हेडसेट की खासियत है कि इसमें जिप का इस्तेमाल किया गया है।
इसका उपयोग लगभग सभी डिवाइस जैसे कंप्यूटर, स्मार्टफोन और टैबलेट आदि में किया जा सकता है तथा इसमें 3.5 एमएम की जैक दी गई है।
ग्रूव्स जिप ईयरफोन में हेंडफ़्री माइक्रोफोन की भी सुविधा दी गई है जिसके द्वारा म्यूजिक सुनते हुए काॅल्स भी रिसीव कर सकते हैं।
वहीं हम आॅडियो क्वालिटी की बात करें तो यह बेहतर साउंड क्वालिटी का आनंद देने में सक्षम है। साउंड क्वालिटी को बेहतर बनाने व इसमें आने वाले अवरोध को रोकने के लिए इसमें नाॅयस कैंसिलेशन का भी उपयोग किया गया है।
इसकी डिजाइन के अनुसार इसके ईयरबड्स आपस में जुड़े हुए हैं जिन्हें जिप के द्वारा खोला व बंद किया जा सकता है। कीमतः 999 रुपए
अमकेटी एटोम एक्स12:- अमकेटी द्वारा पेश किए गए लगभग सभी डिवाइस आकर्षक डिजाइन में हैं और बेहतरीन साउंड क्वालिटी देने में सक्षम हैं, वहीं इसके डिवाइस की कीमत भी अधिक नहीं होती।
अब अमकेटी ने अपने म्यूजिक डिवाइस पोर्टफोलियो में एक और डिवाइस को शामिल करते हुए एटोम एक्स12 बाजार में उतारा है।
एटोम एक्स12 हेडफोन काफी सुंदर डिजाइन में बनाया गया है तथा इसमें टेंगल फ्री केबल के अतिरिक्त साॅफ्ट सिलिकाॅन के बड्स का उपयोग किया गया है। जो कि आपके कानों में फिट होने के साथ ही काफी आरामदायक भी है।
वहीं उपभोक्ताओं की उम्मीदों के अनुसार इसमें अच्छे बेस और अच्छी साउंड क्वालिटी का इस्तेमाल किया गया है जिसके द्वारा म्यूजिक का बेहतर आनंद लिया जा सकता है।
इस हेडफोन को किसी भी पुराने फोन से भी कनेक्ट किया जा सकता है। अमकेटी हेडफोन एटोम एक्स12 में टेंगल केबल के अतिरिक्त मुफ्त एडाॅप्टर भी दिया गया है। कीमतः 1,199 रुपए
स्कलकैंडी अपरोक हैडफोन:- स्कलकैंडी को स्टाइलिश हैडफोन के लिए जाना जाता है, साथ ही यह फुटबाॅल प्रशंसकों पर आधारित हैडफोन के लिए भी प्रचलित है।
इस बार भी कंपनी ने विभिन्न प्रकार के रंगों के साथ फुटबाॅल क्लब आधारित डिजाइन में खूबसूरत हैडफोन बाजार में उतारे हैं।
उपयोग करने में काफी आरामदायक होने के साथ ही बेहतरीन साउंड क्वालिटी देने में भी सक्षम है।
उपयोगकर्ता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हैडफोन में साॅफ्ट ईयर पिलोस का उपयोग किया गया है।
उपभोक्ताओं को उनके खेल के प्रति लगाव से जुड़े रहने के साथ ही यह हैडफोन म्यूजिक में बेहतर अनुभव देता है।
इसे फोन या कंप्यूटर से आसानी से कनेक्ट कर उपयोग किया जा सकता है। कीमतः 2,899 रुपए
जिसे आप हेडफोन, एमपी3 और मिनी स्पीकर के रूप में उपयोग कर सकते हैं और इसकी साउंड बहुत ही अच्छी है।
सोनी डब्ल्यूएच303 में 4जीबी इंबिल्ट की सुविध है जिसके जरिए आप किसी अन्य डिवाइस से जोड़े बिना इसका उपयोग कर सकते हैं।
आप इसे कानों में न लगाकर केवल गले में टांग कर भी मिनी स्पीकर के द्वारा म्यूजिक सुन सकते हैं। बेहतर म्यूजिक पसंद करने वाले सभी लोगों को यह अच्छा लगेगा। कीमतः 8,999 रुपए
सोनी डब्ल्यूएच303 में 4जीबी इंबिल्ट की सुविध है जिसके जरिए आप किसी अन्य डिवाइस से जोड़े बिना इसका उपयोग कर सकते हैं।
आप इसे कानों में न लगाकर केवल गले में टांग कर भी मिनी स्पीकर के द्वारा म्यूजिक सुन सकते हैं। बेहतर म्यूजिक पसंद करने वाले सभी लोगों को यह अच्छा लगेगा। कीमतः 8,999 रुपए
Comments
Post a Comment