पैनासोनिक (#panasonic) ने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में एक और फोन शामिल करते हुए पी 81 (#P81) लाॅन्च किया है। जो कि आॅक्टाकोर प्रोसेसर (#octacore processor) पर आधारित है साथ ही फोन का डिजाइन व लुक खासतौर से भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
पी 81 का लुक काफी हद तक फैबलेट की तरह है। कंपनी इससे पहले भी पी सीरीज में कई फोन बाजार में उतार चुकी है जो कि काफी लोकप्रिय भी हुए हैं। पी 81 में 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 5.5 इंच की आईपीएस एचडी स्क्रीन दी गई है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन पर आधारित इस स्मार्टफोन में 1.7 गीगाहर्ट्ज ट्रू आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो यह फोन डुअल सिम सपोर्ट है।
फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी रोम के अतिरिक्त एक्सपेंडेबल मैमोरी (#expandable memory) का उपयोग कर 32जीबी तक डाटा स्टोरेज की सुविधा शामिल है। एलईडी फ्लैश और आॅटो फोकस के साथ 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। वहीं वीडियो काॅलिंग के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है।
पावर बैकअप के लिए फोन में 2500 एमएएच की बैटरी शामिल है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए फोन में एचएसपीए प्लस, ब्लूटूथ और वाईफाई दिए गए हैं। भारतीय बाजार में काले रंग में उपलब्ध पी 81 कीमत 18,990 रुपए है।
Comments
Post a Comment