फिर आपको हैलो कहने आ गया मोटोरोला।
मोटोरोला के गूगल के हाथों में जाने के बाद भारत में मोटोरोला (Motorola) का कोई भी फोन लाॅन्च नहीं किया गया था। अंततः दो साल बाद मोटो जी (Moto G) को भारत लाया गया है लेकिन यह फोन मोटोरोला द्वारा नहीं बल्कि फ्लिपकार्ट लेकर आया। हालांकि लाॅन्च होने से पहले ही यह फोन बेहद लोकप्रिय हो चुका था। बेहतर स्पेसिफिकेशन और आकर्षक कीमत के साथ लाॅन्च इस डिवाइस को लुक के मामले में भी कम नहीं आंका जा सकता।
मोटोरोला के गूगल के हाथों में जाने के बाद भारत में मोटोरोला (Motorola) का कोई भी फोन लाॅन्च नहीं किया गया था। अंततः दो साल बाद मोटो जी (Moto G) को भारत लाया गया है लेकिन यह फोन मोटोरोला द्वारा नहीं बल्कि फ्लिपकार्ट लेकर आया। हालांकि लाॅन्च होने से पहले ही यह फोन बेहद लोकप्रिय हो चुका था। बेहतर स्पेसिफिकेशन और आकर्षक कीमत के साथ लाॅन्च इस डिवाइस को लुक के मामले में भी कम नहीं आंका जा सकता।
खूबी
शानदार डिसप्ले।
एंडराॅयड 4.4 किटकैट।
ताकतवर प्रोसेसर।
एंडराॅयड 4.4 किटकैट।
ताकतवर प्रोसेसर।
खामी
औसत कैमरा क्वालिटी।
साधरण बैटरी बैकअप।
एक्सपेंडेबल मैमोरी नहीं।
लुक
मोटोरोला (Motorola) के फोन हम पहले भी देख चुके हैं, बिल्ट के मामले में कंपनी के फोन बेहद अच्छे होते हैं। मोटो जी से भी हम कुछ ऐसी ही आशा कर रहे थे और फोन आशाओं पर खरा उतरने में सक्षम है। इसकी साॅलिड और काॅम्पैक्ट बनावट आपको काफी पसंद आएगी। वहीं फोन का आकार ऐसा है कि आसानी से उसे पकड़ सकते हैं। डिजाइन की बात करें तो वहां भी आपको कोई शिकायत नहीं मिलेगी। फोन के कोने थोड़े घुमावदार हैं और स्क्रीन काफी चमकदार। ऐसे में स्क्रीन पर उंगलियों के निशान पड़ते हैं।
हालांकि आज जहां फोन में स्क्रीन के आस-पास बिल्कुल कम स्थान होता है, वहीं इस फोन से आपको थोड़ी शिकायत हो सकती है। स्क्रीन के आस पास काफी स्थान खाली है ऐसे में यह थोड़ा बड़ा दिखता है। फोन में मुख्य पैनल पूरी तरह खाली है। मुख्य पैनल पर न कंपनी का लोगो है और न ही कोई हार्डवेयर बटन।
ऊपरी पैनल में आॅडियो जैक है जबकि बाएं पैनल में पावर बटन और वाॅल्यूम राॅकर है। निचले पैनल में आपको यूएसबी स्लाॅट मिलेगा। इसका उपयोग आप डाटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए कर सकते हैं। फोन का पिछला पैनल रबर फ़िनिश है जो पकड़ने में बेहतर ग्रिप देता है। पिछले पैनल में ही कैमरा मिलेगा। फोन का डिजाइन अच्छा है। हमने काले रंग के फोन का परीक्षण किया जबकि मोटो जी (Moto G) बाजार में छह आकर्षक रंगों (Coloue) में उपलब्ध है।
औसत कैमरा क्वालिटी।
साधरण बैटरी बैकअप।
एक्सपेंडेबल मैमोरी नहीं।
लुक
मोटोरोला (Motorola) के फोन हम पहले भी देख चुके हैं, बिल्ट के मामले में कंपनी के फोन बेहद अच्छे होते हैं। मोटो जी से भी हम कुछ ऐसी ही आशा कर रहे थे और फोन आशाओं पर खरा उतरने में सक्षम है। इसकी साॅलिड और काॅम्पैक्ट बनावट आपको काफी पसंद आएगी। वहीं फोन का आकार ऐसा है कि आसानी से उसे पकड़ सकते हैं। डिजाइन की बात करें तो वहां भी आपको कोई शिकायत नहीं मिलेगी। फोन के कोने थोड़े घुमावदार हैं और स्क्रीन काफी चमकदार। ऐसे में स्क्रीन पर उंगलियों के निशान पड़ते हैं।
हालांकि आज जहां फोन में स्क्रीन के आस-पास बिल्कुल कम स्थान होता है, वहीं इस फोन से आपको थोड़ी शिकायत हो सकती है। स्क्रीन के आस पास काफी स्थान खाली है ऐसे में यह थोड़ा बड़ा दिखता है। फोन में मुख्य पैनल पूरी तरह खाली है। मुख्य पैनल पर न कंपनी का लोगो है और न ही कोई हार्डवेयर बटन।
ऊपरी पैनल में आॅडियो जैक है जबकि बाएं पैनल में पावर बटन और वाॅल्यूम राॅकर है। निचले पैनल में आपको यूएसबी स्लाॅट मिलेगा। इसका उपयोग आप डाटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए कर सकते हैं। फोन का पिछला पैनल रबर फ़िनिश है जो पकड़ने में बेहतर ग्रिप देता है। पिछले पैनल में ही कैमरा मिलेगा। फोन का डिजाइन अच्छा है। हमने काले रंग के फोन का परीक्षण किया जबकि मोटो जी (Moto G) बाजार में छह आकर्षक रंगों (Coloue) में उपलब्ध है।
दो बातें
1 मोटोरोला मोटो जी (Moto G)को वैश्विक स्तर पर पिछले साल ही लाॅन्च कर दिया गया था। वहीं खबर यह थी कि 5 पफरवरी 2014 को यह फोन भारत में भी लाॅन्च किया जएगा। भारत में मोटो जी लाॅन्च हो इससे पहले ही यह खबर आ गई कि मोटोरोला मोबिलिटी को गूगल से लेनोवो ने खरीद लिया है। बावजूद इसके यह फोन भारत में उपलब्ध हुआ।
2 मोटो जी को भारत में फ्लिपकार्ट ()www.flipkart.com) द्वारा लाया गया है और यहीं से इसकी बिक्री हुई। एक रिपोर्ट के अनुसार एक माह के अंतराल में ही फ्लिपकार्ट 1 लाख से ज्यादा मोटो जी बेचने में सफल रहा। यह अपने आप में एक रिकाॅर्ड कहा जा सकता है कि किसी आॅनलाइन पोर्टल द्वारा इस कदर किसी एक माॅडल को बेचा गया हो।
1 मोटोरोला मोटो जी (Moto G)को वैश्विक स्तर पर पिछले साल ही लाॅन्च कर दिया गया था। वहीं खबर यह थी कि 5 पफरवरी 2014 को यह फोन भारत में भी लाॅन्च किया जएगा। भारत में मोटो जी लाॅन्च हो इससे पहले ही यह खबर आ गई कि मोटोरोला मोबिलिटी को गूगल से लेनोवो ने खरीद लिया है। बावजूद इसके यह फोन भारत में उपलब्ध हुआ।
2 मोटो जी को भारत में फ्लिपकार्ट ()www.flipkart.com) द्वारा लाया गया है और यहीं से इसकी बिक्री हुई। एक रिपोर्ट के अनुसार एक माह के अंतराल में ही फ्लिपकार्ट 1 लाख से ज्यादा मोटो जी बेचने में सफल रहा। यह अपने आप में एक रिकाॅर्ड कहा जा सकता है कि किसी आॅनलाइन पोर्टल द्वारा इस कदर किसी एक माॅडल को बेचा गया हो।
हार्डवेयर
हार्डवेयर के मामले में यह फोन बेहद ही शानदार कहा जा सकता है। बल्कि इसके बारे में यह भी कहा जा सकता कि इस बजट में बहुत कम ही फोन इतने अच्छ स्पेसिफिकेशन के साथ उपलब्ध हैं। फोन में 4.5 इंच का डिसप्ले है और यह कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। टच रिस्पाॅन्स बहुत अच्छा है। सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि इसमें 1.2 गीगाहट्र्ज का क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन क्वाडकोर 400 (qualcomm snapdragon) प्रोसेसर है। इसके साथ ही 1 जीबी रैम (RAM) है। भारतीय बाजार में फोन 8 जीबी और 16 जीबी मैमोरी विकल्प के साथ उपलब्ध है। हमने 16 जीबी माॅडल का परीक्षण किया। परफाॅर्मेंस के मामले में फोन बहुत अच्छा है। आपको कहीं से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिलेगी। फोन में दो जीएसएम सिम सपोर्ट है और दोनों स्लाॅट में माइक्रोसिम का उपयोग होता है। कनेक्टिविटी के लिए भी आपको 3जी, वाई-फाई और ब्लूटूथ (Bluetooth) मिलेगा। फोन में 2070 एमएएच की बैटरी है। दोनों सिम का उपयोग करने पर बैटरी बैकअप साधरण हो जाता है।
साॅफ्टवेयर
मोटो जी को एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.3 (Android Operating 4.3) पर लाॅन्च किया गया था लेकिन भारत में लाॅन्च के साथ ही इसे नए एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Operating 4.4 Kitkat) पर अपडेट भी कर दिया गया है। आज कई ऊँची रेंज के फोन में भी एंडराॅयड 4.4 किटकैट उपलब्ध नहीं है। फोन का आॅपरेटिंग आसान है और कुछ अच्छे एप्लिकेशन Application) प्रीलोडेड भी हैं। जैसे मोटो केयर और माइग्रेट इत्यादि। माइग्रेट के माध्यम से आप आसानी से वायरलेस रूप से पुराने फोन से नए मोटोरोला में डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं। वहीं मोटो केयर आपके फोन के छोटी-मोटी समस्याओं का समाधन कर देगा। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसके साथ आपको 50 जीबी तक का गूगल ड्राइव (Google Drive) के माध्यम से क्लाउड स्टोरेज मुफ्रत में उपलब्ध् है। प्ले मूवी और प्ले म्यूजिक जैसे एप्लिकेशन भी इसकी उपयोगिता बढ़ाते हैं।
मल्टीमीडिया
फोन के कैमरे को लेकर जितनी शिकायत हमने पढ़ीं उतना हमें नहीं लगा। मोटो जी में 5.0 मेगापिक्सल का कैमरा फ़्लैश के साथ उपलब्ध् है। कैमरे से ली गई पिक्चर की क्वालिटी अच्छी मिली लेकिन हम और बेहतर की आशा कर रहे थे। वहीं इस बजट में आपको 8.0 मेगापिक्सल कैमरा फोन भी मिल जाएगा। फोन में आॅटोफोकस तो है ही, साथ ही, स्क्रीन पर कहीं भी टच कर आप तस्वीर ले सकते हैं। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि वीडियो शूटिंग के दौरान भी आप पिक्चर ले सकते हैं। म्यूजिक के मामले में यह आपको बेहतर अहसास कराने में सक्षम है। हालांकि लाउडस्पीकर पर साउंड थोड़ी कम मिलेगी लेकिन क्वालिटी अच्छी है जबकि ईयरफोन पर म्यूजिक सुनने में आपको कोई शिकायत नहीं मिलेगी।
क्यों खरीदें
जैसा कि हम पहले भी बात कर चुके हैं इस बजट में यह सबसे एडवांस फोन कहा जा सकता है। इसमें एंडराॅयड का नया आॅपरेटिंग है। वहीं क्वालकाॅम प्रोसेसर इसे और ताकत प्रदान करता है। डिसप्ले अच्छा है और परफाॅर्मेंस कमाल का है।
क्यों न खरीदें
हालांकि फ्लिपकार्ट ने कुछ सर्विस सेंटर खोले हैं लेकिर दूर दराज के इलाक़ों मे आफ्टर सेल्स सर्विस में थोड़ी समस्या हो सकती है क्योंकि यह फोन सिर्फ़ फिल्पकार्ट से बेचा जा रहा है। आप बेहतर कैमरा फोन लेना चाहते हैं तो शायद इसे न कहेंगे। दोहरा सिम के साथ बैटरी बैकअप भी साधरण हो जाता है।
विकल्प
मोटो जी 16 जीबी की कीमत 13,999 रुपए है। विकल्प के तौर पर माइक्रोमैक्स टर्बो मिनी () देखा जा सकता है जिसकी कीमत 12,100 रुपए है।
फोन के कैमरे को लेकर जितनी शिकायत हमने पढ़ीं उतना हमें नहीं लगा। मोटो जी में 5.0 मेगापिक्सल का कैमरा फ़्लैश के साथ उपलब्ध् है। कैमरे से ली गई पिक्चर की क्वालिटी अच्छी मिली लेकिन हम और बेहतर की आशा कर रहे थे। वहीं इस बजट में आपको 8.0 मेगापिक्सल कैमरा फोन भी मिल जाएगा। फोन में आॅटोफोकस तो है ही, साथ ही, स्क्रीन पर कहीं भी टच कर आप तस्वीर ले सकते हैं। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि वीडियो शूटिंग के दौरान भी आप पिक्चर ले सकते हैं। म्यूजिक के मामले में यह आपको बेहतर अहसास कराने में सक्षम है। हालांकि लाउडस्पीकर पर साउंड थोड़ी कम मिलेगी लेकिन क्वालिटी अच्छी है जबकि ईयरफोन पर म्यूजिक सुनने में आपको कोई शिकायत नहीं मिलेगी।
क्यों खरीदें
जैसा कि हम पहले भी बात कर चुके हैं इस बजट में यह सबसे एडवांस फोन कहा जा सकता है। इसमें एंडराॅयड का नया आॅपरेटिंग है। वहीं क्वालकाॅम प्रोसेसर इसे और ताकत प्रदान करता है। डिसप्ले अच्छा है और परफाॅर्मेंस कमाल का है।
क्यों न खरीदें
हालांकि फ्लिपकार्ट ने कुछ सर्विस सेंटर खोले हैं लेकिर दूर दराज के इलाक़ों मे आफ्टर सेल्स सर्विस में थोड़ी समस्या हो सकती है क्योंकि यह फोन सिर्फ़ फिल्पकार्ट से बेचा जा रहा है। आप बेहतर कैमरा फोन लेना चाहते हैं तो शायद इसे न कहेंगे। दोहरा सिम के साथ बैटरी बैकअप भी साधरण हो जाता है।
विकल्प
मोटो जी 16 जीबी की कीमत 13,999 रुपए है। विकल्प के तौर पर माइक्रोमैक्स टर्बो मिनी () देखा जा सकता है जिसकी कीमत 12,100 रुपए है।
Moto G - Full phone specifications
आकारः 129.9 x 65.9 x 11.6 एमएम
वजनः 143 ग्राम
मैमोरीः 16जीबी
बैटरीः 2,070 एमएएच
स्क्रीनः 4.5 इंच, कपैसिटिव
टाॅकटाइम/स्टैंडबाॅय (घंटे): 24/-
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 5.0 मेगापिक्सल
फ्रीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
आकारः 129.9 x 65.9 x 11.6 एमएम
वजनः 143 ग्राम
मैमोरीः 16जीबी
बैटरीः 2,070 एमएएच
स्क्रीनः 4.5 इंच, कपैसिटिव
टाॅकटाइम/स्टैंडबाॅय (घंटे): 24/-
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 5.0 मेगापिक्सल
फ्रीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
कीमतः 13,999 रुपए
आखिरी फैसला
रूपरंग- 8/10
आखिरी फैसला
रूपरंग- 8/10
विशेषताएं- 9/10
कार्यक्षमता- 9/10
प्रयोग में सुविधा- 9/10
पैसे की वसूली- 9/10
कुल- 88%
कुल- 88%
Comments
Post a Comment