स्टाइलिश लुक और दोहरे सिम का दम।
एचटीसी डिजायर 601 (#HTC Desire 601) के साथ कंपनी ने दो अन्य फोन डिजायर 501 और 700 को लाॅन्च किया था। तीनों तीन रेंज के फोन थे। डिजायर 700 (Desire 700) जहां उच्च रेंज का फोन था। वहीं डिजायर 501 को कम रेंज में पेश किया गया था। डिजायर 601 (Desire 601) मध्य रेंज का फोन है लेकिन इसका लुक इसे उच्च श्रेणी में खड़ा करता है। फीचर के मामले में भी कम नहीं आंका जा सकता। दोहरा सिम आधारित यह फोन क्या इतना खास है कि आपके पैसों की वसूली कर सके? परीक्षण के दौरान हमने इसी बात को जांचने की कोशिश की।
एचटीसी डिजायर 601 (#HTC Desire 601) के साथ कंपनी ने दो अन्य फोन डिजायर 501 और 700 को लाॅन्च किया था। तीनों तीन रेंज के फोन थे। डिजायर 700 (Desire 700) जहां उच्च रेंज का फोन था। वहीं डिजायर 501 को कम रेंज में पेश किया गया था। डिजायर 601 (Desire 601) मध्य रेंज का फोन है लेकिन इसका लुक इसे उच्च श्रेणी में खड़ा करता है। फीचर के मामले में भी कम नहीं आंका जा सकता। दोहरा सिम आधारित यह फोन क्या इतना खास है कि आपके पैसों की वसूली कर सके? परीक्षण के दौरान हमने इसी बात को जांचने की कोशिश की।
खूबी
स्टाइलिश डिजाइन।
शानदर म्यूजिक।
बेहतर बैटरी बैकअप।
शानदर म्यूजिक।
बेहतर बैटरी बैकअप।
खामी
साधरण डिसप्ले।
थोड़ा महंगा।
औसत कैमरा।
साधरण डिसप्ले।
थोड़ा महंगा।
औसत कैमरा।
लुक
एचटीसी डिजायर 601 (HTC Desire 601) स्टाइलिश फोन है। हालांकि फोन देखकर कहा जा सकता है कि यह एचटीसी ब्रांड का पफोन है। इससे पहले भी हमने कंपनी के पोर्टफोलियो में इस तरह का फोन देखा है। फोन के लुक की बात करें तो बहुत हद तक एचटीसी वन से मिलता-जुलता है। एचटीसी वन जहां मैटल बाॅडी में था वहीं डिजायर 601 को प्लास्टिक बाॅडी में पेश किया गया है। प्लास्टिक बाॅडी के बावजूद फोन की बिल्ट क्वालिटी अच्छी है। फोन के कोने थोड़े घुमावदार हैं जो हाथ में लेने में चुभते नहीं हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि डिजाइन से आपको किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिलेगी। वहीं फोन हल्का और स्लीक भी है।
एचटीसी डिजायर 601 (HTC Desire 601) स्टाइलिश फोन है। हालांकि फोन देखकर कहा जा सकता है कि यह एचटीसी ब्रांड का पफोन है। इससे पहले भी हमने कंपनी के पोर्टफोलियो में इस तरह का फोन देखा है। फोन के लुक की बात करें तो बहुत हद तक एचटीसी वन से मिलता-जुलता है। एचटीसी वन जहां मैटल बाॅडी में था वहीं डिजायर 601 को प्लास्टिक बाॅडी में पेश किया गया है। प्लास्टिक बाॅडी के बावजूद फोन की बिल्ट क्वालिटी अच्छी है। फोन के कोने थोड़े घुमावदार हैं जो हाथ में लेने में चुभते नहीं हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि डिजाइन से आपको किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिलेगी। वहीं फोन हल्का और स्लीक भी है।
हार्डवेयर/सॉफ्टवेयर
एचटीसी डिजायर 601 (HTC Desire 601) में 4.5 इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 960x540 पिक्सल है। स्क्रीन रेजल्यूशन कम कही जा सकती है क्योंकि इस रेंज में पफुल एचडी स्क्रीन वाले पफोन उपलब्ध् हैं। वहीं प्रोसेसर के मामले में भी इसे थोड़ा कम आंका जा सकता है। इसे क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 400 चिपसेट पर पेश किया गया है और 1.4 गीगाहट्र्ज का डुअलकोर प्रोसेसर है। इस बजट या इससे कम बजट में आज भारतीय निर्माता क्वाडकोर और आॅक्टाकोर आधरित पफोन पेश कर चुके हैं। इसमें 1 जीबी रैम है। परपफाॅर्मेंस की बात करें तो यहां आपको कोई शिकायत नहीं मिलेगी। मल्टीटास्किंग या भारी-भरकम गेम के दौरान जरा भी लैग नहीं मिला। एचडीसी डिजायर 601 में 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी है जो 64 जीबी तक एक्सपेंड की जा सकती है। इसमें दोहरा सिम सपोर्ट है।
डिजायर 601 को एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 (Android Operating 4.2 Jellybean) पर पेश किया गया है। आॅपरेटिंग तो थोड़ा पुराना है इसमें कोई शक नहीं है लेकिन एचटीसी सेंस5 यूआई इसमें नयापन लाता है। एचटीसी ब्लिंगपफीड से लैस इस डिवायस में न्यूज और स्टेटस इत्यादि आप होम पैनल पर ही देख सकते हैं। वहीं एचटीसी जोई एप्लिकेशन भी है जहां आप पिक्चर को कोलाज में देख सकते हैं। परंतु हमें सबसे खास लगा किड्स मोड। इसके माध्यम से आप अपने पफोन को बच्चों को देने से पहले कई पफीचर लाॅक कर सकते हैं। फोन में ढेर सारे एप्लिकेशन प्रीलोडेड हैं। गूगल प्ले स्टोर और गूगल एप्लिकेशन के अलावा स्क्राइबल जैसे एप्लिकेशन हैं जहां आप नोट बना सकते हैं।
दो बातें
1 एचटीसी वन माॅडल अपने बेहतर लुक के लिए काफी प्रचलित हुआ था। कंपनी ने उसके बाद वन मिनी भी पेश किया जो छोटा लेकिन समान डिजाइन का था। डिजायर 601 को भी इसी श्रेणी में देख सकते हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि वन की बाॅडी मैटल की थी जबकि 601 को प्लास्टिक बाॅडी के साथ पेश किय गया है।
1 एचटीसी वन माॅडल अपने बेहतर लुक के लिए काफी प्रचलित हुआ था। कंपनी ने उसके बाद वन मिनी भी पेश किया जो छोटा लेकिन समान डिजाइन का था। डिजायर 601 को भी इसी श्रेणी में देख सकते हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि वन की बाॅडी मैटल की थी जबकि 601 को प्लास्टिक बाॅडी के साथ पेश किय गया है।
2 अब तक एचटीसी के फोन में म्यूजिक के लिए बीट्स आॅडियो इंटीग्रेशन होता था
लेकिन इस फोन में कंपनी ने बूम साउंड के साथ पेश किया है। हालांकि एहसास
बेहतर ही मिला।
मल्टीमीडिया
फोन के पिछले पैनल में 5.0 मेगापिक्सल (5.0-megapixel) का कैमरा दिया गया है। दूसरे एचटीसी फोन की तरह इसमें भी कैमरे के साथ आपको ढेर सारे कलर आॅप्शन मिलेंगे। इसके अलावा पैनोरामा और एचडीआर का विकल्प भी है। पिक्चर तो यह कापफी तेजी से खींचता है लेकिन पिक्चर क्वालिटी साधरण है। म्यूजिक में आपको कोई कमी नहीं मिलेगी। पहले एचटीसी फोन में बीट्स आॅडियो इंटीग्रेशन देखने को मिलता था। वहीं इस बार बूम साउंड है। परंतु साउंड क्वालिटी बहुत शानदार है।
फोन के पिछले पैनल में 5.0 मेगापिक्सल (5.0-megapixel) का कैमरा दिया गया है। दूसरे एचटीसी फोन की तरह इसमें भी कैमरे के साथ आपको ढेर सारे कलर आॅप्शन मिलेंगे। इसके अलावा पैनोरामा और एचडीआर का विकल्प भी है। पिक्चर तो यह कापफी तेजी से खींचता है लेकिन पिक्चर क्वालिटी साधरण है। म्यूजिक में आपको कोई कमी नहीं मिलेगी। पहले एचटीसी फोन में बीट्स आॅडियो इंटीग्रेशन देखने को मिलता था। वहीं इस बार बूम साउंड है। परंतु साउंड क्वालिटी बहुत शानदार है।
क्यों खरीदें
स्टाइलिश डिजाइन, बेहतर परफाॅर्मेंस और शानदार म्यूजिक क्वालिटी। इस फोन को लेने लिए आपको मजबूर करेंगे। इसका स्लीक डिजाइन बहुत ही आकर्षक है। बैटरी बैकअप भी बेहतर कहा जा सकता है। जोई और ब्लिंगफीड होना भी आपको नएपन का अहसास कराएंगे।
स्टाइलिश डिजाइन, बेहतर परफाॅर्मेंस और शानदार म्यूजिक क्वालिटी। इस फोन को लेने लिए आपको मजबूर करेंगे। इसका स्लीक डिजाइन बहुत ही आकर्षक है। बैटरी बैकअप भी बेहतर कहा जा सकता है। जोई और ब्लिंगफीड होना भी आपको नएपन का अहसास कराएंगे।
क्यों न खरीदें
पुराना आॅपरेटिंग, डुअलकोर प्रोसेसर और कम रेजल्यूशन स्क्रीन फोन की कमियां हैं। क्योंकि इस बजट में इससे बेहतर स्पेसिफिकेशन, और रेजल्यूशन के साथ कैमरा फोन उपलब्ध हैं।
पुराना आॅपरेटिंग, डुअलकोर प्रोसेसर और कम रेजल्यूशन स्क्रीन फोन की कमियां हैं। क्योंकि इस बजट में इससे बेहतर स्पेसिफिकेशन, और रेजल्यूशन के साथ कैमरा फोन उपलब्ध हैं।
विकल्प
एचटीसी डिजायर 601 की कीमत 22,500 रुपए है। विकल्प के तौर पर सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड 2 देखा जा सकता है जिसकी कीमत 21,500 रुपए है।
एचटीसी डिजायर 601 की कीमत 22,500 रुपए है। विकल्प के तौर पर सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड 2 देखा जा सकता है जिसकी कीमत 21,500 रुपए है।
HTC Desire 601 Full phone specifications
आकारः 134.5 x 66.7 x 9.88 एमएम
वजनः 130 ग्राम
मैमोरीः 8जीबी, माइक्रोएसडी
बैटरीः ली-आॅन 2,100 एमएएच
स्क्रीनः 4.5 इंच, कपैसिटिव
टाॅकटाइम/स्टैंडबाॅय (घंटे): 12.8/440
ब्लूटूथ/वाईपफाईः हां/हां
वजनः 130 ग्राम
मैमोरीः 8जीबी, माइक्रोएसडी
बैटरीः ली-आॅन 2,100 एमएएच
स्क्रीनः 4.5 इंच, कपैसिटिव
टाॅकटाइम/स्टैंडबाॅय (घंटे): 12.8/440
ब्लूटूथ/वाईपफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 5.0 मेगापिक्सल
फ्रीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
अन्यः बूम साउंड, ब्लिंकफीड, किडस जोन।
कीमतः 22,500 रुपए
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 5.0 मेगापिक्सल
फ्रीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
अन्यः बूम साउंड, ब्लिंकफीड, किडस जोन।
कीमतः 22,500 रुपए
आखिरी फैसला
रूपरंग- 8/10
रूपरंग- 8/10
विशेषताएं- 7/10
कार्यक्षमता- 8/10
प्रयोग में सुविधा- 8/10
पैसे की वसूली- 7/10
कुल- 76%
कुल- 76%
Comments
Post a Comment