भारत में लोकसभा चुनावों (#indian election) में भाजपा (#BJP) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी (#narendra modi) पहले ही जनता के बीच काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। किंतु भाजपा के चुनाव जीत जाने के बाद उनका कद और भी बढ़ गया है।
इसका असर तो स्मार्टफोन बाजार पर पहले से ही छाया हुआ था। मोदी आधारित स्मार्टफोन के अतिरिक्त मोदी आधारित कई गेम भी बाजार में उपलब्ध हैं।
नरेंद्र मोदी की इसी लोकप्रियता को देखते हुए माइलस्टोन इंट्रेक्टिव ग्रुप (#milestone interactive group) ने मोदी टीएसयू (#modi Tsu) नाम से गेम लाॅन्च किया है। यह गेम एंडराॅयड उपभोक्ताओं के लिए गूगल प्ले स्टोर (#google play store) पर उपलब्ध है।
यह गेम चुनावो में सबसे अधिक लोकप्रिय कैंडिडेट्स नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, ममता बेनर्जी और अरविंद केजरीवाल पर ही आधारित है इसमें इन चारों के चेहरे दिए गए हैं तथा एक जैसे तीन चेहरों को जोड़ने पर आपको कुछ प्वाइंट मिलेंगे।
अंत में सभी चेहरे मोदी के बन जाएंगे तथा गेम पूरा होने पर अच्छे दिन आने वाले हैं लिखा आएगा। यह गेम खासतौर पर मोदी की विजय को सेलिब्रेट करने के लिए बनाया गया है। इसे आप अपने फेसबुक (#facebook) अकांउट पर शेयर भी कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment