हर किसी की पसंद अलग है। कोई मोबाइल (Mobile) में पजल गेम खेलना चाहता है तो कोई रेसिंग, किसी की पसंद एडवेंचर है तो किसी की एक्शन। युवा और बच्चों को विशेष कर रेसिंग गेम पसंद आता है। परंतु ड्रेड वर्सेस जाॅम्बीज (Dredd vs. Zombies) ऐसा एक्शन गेम है जो सबको पसंद आएगा। उसका कारण यह नहीं है कि इसमें ढेर सारे एक्शन है बल्कि उसका कारण है कि एक्शन के बावजूद खेलने में बहुत आसान है। नौसिखिया लोग भी आसानी से इसे आॅपरेट कर सकते हैं।
ड्रेड के रोल में आप हैं और जाॅम्बीज आपके दुश्मन हैं। जाॅम्बीज जैसा कि आप जानते हैं चलती-फिरती लाशें होती हैं जो बेहद खतरनाक हैं। गेम में आपको एक मिशन को पूरा करना है। मेगा शहर है और इसे आपको जाॅम्बीज से मुक्त करना है। इस दौरान आपको गोलियां भी इकट्ठी करनी हैं और प्वाइंट भी। इसके अलावा दो अन्य भाग भी हैं और हर भाग में आपको कुछ मिशन दिया जाएगा।
गेम (Mobile Game) खेलने के दौरान स्क्रीन पर तीन टच बटन होंगे। एक से आप ड्रेड को कंट्रोल करेंगे जबकि दूसरा गोली चलाने और तीसरा गोली रिलोड करने के लिए दिया गया है। गेम का कंट्रोल बहुत अच्छा है और आसानी एक हाथ से कंट्रोल कर दूसरे से गोली चला सकते हैं। जाॅम्बी भी आप पर वार करेंगे और घेर कर आपको मारेंगे ऐसे में जरूरी है कि आप लगातार नजर बनाए रखें और हमला करते रहें। बिना कारण गोली न चलाएं तो ज्यादा बेहतर हैं क्योंकि अक्सर जाॅम्बी जाग उठते हैं।
गेम खेलने के दौरान आपको रास्तों को ढूंढ़ना है और आगे बढ़ते जाना है। इस बीच प्वाइंट इकट्ठा करना है जिससे कि आप अपने हथियार को अपग्रेड कर सकें। गेम के ग्राफिक्स (Graphics) बहुत अच्छे हैं और सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि ज्यादा भारी भी नहीं है मात्र 25 एमबी का है जबकि इस तरह के ग्राफिक्स वाले गेम्स (Games) काफी भारी होते हैं।
कमी की बात करें तो कंट्रोल थोड़े और बेहतर हो सकते थे टच ड्रैग और मोशन की थोड़ी कमी लगी। परंतु गेम मुफ्त है और खेलने में मजेदार भी। तो इन कमियों की अनदेखी कि ज सक्ति है। विंडोज स्टोर से इसे मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। हमने नोकिया लुमिया 920 (Nokia Lumia 920) पर इसका परीक्षण किया।
Comments
Post a Comment