विश्व की बहुप्रचलित कंपनी नोकिया (#nokia) ने बजट फोन की श्रेणी में 225 डुअल सिम (#nokia 225 dual sim) को भारत में लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 3,199 रुपए है।
नोकिया डुअल सिम 225 की खासियत है कि यह कम बजट में होने के साथ ही आपको फेसबुक (#facebook) जैसे लोकप्रिय एप्लिकेशन की सुविधा देने में सक्षम है।
फोन डुअल सिम सपोर्ट है तथा फोन में 320x280 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 7.11 सेमी. की स्क्रीन दी गई है। फोन का वजन 100.6 ग्राम है तथा इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32 जीबी डाटा स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है।
नोकिया आॅपरेटिंग सिस्टम पर आधारित 225 डुअल सिम में 1000 काॅन्टेक्ट सेव करने की क्षमता है। वहीं नोकिया 225 डुअल सिम में फोटोग्राफी के लिए 2.0 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। वहीं कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, जीपीआरएस और माइक्रो यूएसबी उपलब्ध है।
फोन मेें फेसबुक और ट्विटर (#twitter) जैसे सोशल एप्लिकेशन शामिल हैं जिनका उपभोक्ता आसानी से उपयोग कर सकते हैं। पावर बैकअप के लिए फोन में 1200 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 21 घंटे का टाॅकटाइम और 648 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।
Comments
Post a Comment