प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओपो
(#Oppo) ने कुछ माह पहले भारत में रोटेटिंग कैमरे के साथ फोन लाॅन्च कर सुर्खियों
में था। वहीं अब कंपनी ने बजट स्मार्टफोन में भी दस्तक दी है। कंपनी ने ओपो
जोय (Oppo Joy) को भारतीय बाजार में पेश किया है। 3जी (3G) इनेबल इस फोन की कीमत 8,990 (Price In India)
रुपए है।
दोहरा सिम (Dual SIM) आधारित यह फोन कलर आॅपरेटिंग सिस्टम (एंडराॅयड 4.2) पर आधारित है। इसके साथ ही फोन को कई बेहतर फीचर से भी लैस किया गया है। फोन में हाॅट नाॅक फीचर दिया गया है जो यह न सिर्फ तेज है बल्कि सुरक्षित तरीके से फाइल ट्रांस्फर के लिए भी जाना जाता है।
फोन में कलर आॅपरेटिंग के साथ कई उन फीचर को भी शामिल किया गया है जो कंपनी के फ्लैगशिप माॅडल ओपो एन1 (Oppo N1) में देखने को मिला था। फोन को जेस्चर फीचर से लैस किया गया है जहां आप अपनी रुचि के अनुसार फोन को जगाने के लिये जेस्चर सेट कर सकते हैं।
जोय के साथ 5 जीबी का मुफ्त क्लाउड स्टोरेज भी दिया गया है। आप न सिर्फ कंटेंट रख सकते हैं बल्कि आसानी से अपलोड और डाउनलोड कर सकते हैं। ओ क्लाउड के साथ फोटो अल्बम का फीचर भी मिलेगा। जोय की इंटरनल मैमोरी 4 जीबी है और 32 जीबी तक का कार्ड सपोर्ट है।
4.0 इंच स्क्रीन वाले इस फोन में 1.3 गीगाहट्र्ज का डुअलकोर प्रोेसेसर है और फोटोग्राफी के लिए 3.0 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ओपो एन1 में देखने को मिला था। फोन को जेस्चर फीचर से लैस किया गया है जहां आप अपनी रुचि के अनुसार फोन को जेस्चर सेट कर सकते हैं।
दोहरा सिम (Dual SIM) आधारित यह फोन कलर आॅपरेटिंग सिस्टम (एंडराॅयड 4.2) पर आधारित है। इसके साथ ही फोन को कई बेहतर फीचर से भी लैस किया गया है। फोन में हाॅट नाॅक फीचर दिया गया है जो यह न सिर्फ तेज है बल्कि सुरक्षित तरीके से फाइल ट्रांस्फर के लिए भी जाना जाता है।
फोन में कलर आॅपरेटिंग के साथ कई उन फीचर को भी शामिल किया गया है जो कंपनी के फ्लैगशिप माॅडल ओपो एन1 (Oppo N1) में देखने को मिला था। फोन को जेस्चर फीचर से लैस किया गया है जहां आप अपनी रुचि के अनुसार फोन को जगाने के लिये जेस्चर सेट कर सकते हैं।
जोय के साथ 5 जीबी का मुफ्त क्लाउड स्टोरेज भी दिया गया है। आप न सिर्फ कंटेंट रख सकते हैं बल्कि आसानी से अपलोड और डाउनलोड कर सकते हैं। ओ क्लाउड के साथ फोटो अल्बम का फीचर भी मिलेगा। जोय की इंटरनल मैमोरी 4 जीबी है और 32 जीबी तक का कार्ड सपोर्ट है।
4.0 इंच स्क्रीन वाले इस फोन में 1.3 गीगाहट्र्ज का डुअलकोर प्रोेसेसर है और फोटोग्राफी के लिए 3.0 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ओपो एन1 में देखने को मिला था। फोन को जेस्चर फीचर से लैस किया गया है जहां आप अपनी रुचि के अनुसार फोन को जेस्चर सेट कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment