भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स (#micromax) ने आधुनिक फीचर से लैस माइक्रोमैक्स यूनाइट 2 (#micromax unite 2) बाजार में पेश किया है।
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह फोन लगभग 21 भारतीय भाषाओं में कार्य करने में सक्षम है। जिसमें अंग्रेजी व हिंदी के अतिरिक्त गुजराती, पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलुगु सहित कई लोकल भाषाएं भी शामिल है।
इसके अलावा यूनाइट 2 नए एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4.2 किटकैट पर आधारित है जिसे फोटा (#FOTA) के माध्यम से अपग्रेड भी किया जा सकता है। यूनाइट 2 के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 800x480 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.7 इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया गया है।
1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है तथा फोन में 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा वीडियो काॅलिंग (#video) के लिए 2.0 मेगापिक्सल कैमरा भी शामिल है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है तथा एक्सपेंडेबल मैमोरी के लिए माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी तक डाटा स्टोर करने की सुविधा उपलब्ध है।
माइक्रोमैक्स यूनाइट 2 में गेटइट (#getit) , ओपेरा मिनी ब्राउजर (#opera mini), हाइक (#hike) और किंग्सटन (#kingston) ऑफिस जैसे कई प्रीलोडेड एप्लिकेशन मौजूद है। फोन में एम!गेम्स के द्वारा उच्च क्वालिटी के आॅनलाइन गेम का आनंद लिया जा सकता है।
इसके अलावा फोन में कुछ प्रीलोडेड गेम भी दिए गए हैं जिनमें बर्न द रोप, टाॅयस्टोरी, स्मैश इट और मार्बल शामिल है। माइक्रोमैक्स यूनाइट 2 में पावर बैकअप के लिए 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है तथा कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस की सुविधा दी गई है। भारतीय बाजार में माइक्रोमैक्स यूनाइट 2 की कीमत 6,999 रुपए है।
Comments
Post a Comment